चेहरे की झुर्रियां मिटाने का तरीका ; अपनायें चमत्कारी फैसपैक ! Total Post View :- 877

चेहरे की झुर्रियां मिटाने का तरीका ; अपनायें चमत्कारी फेस पैक !

नमस्कार दोस्तों ! आपकी खूबसूरती का ख्याल रखते हुए चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए चमत्कारी फेस पैक बनाने का तरीका बताएंगे । जिसे लगाने पर आपके चेहरे से दाग, धब्बे, झुर्रियां छूमंतर हो जाएंगे और त्वचा चमकने लगेगी। आपकी उम्र का आपकी त्वचा से पता ही नहीं चलेगा।

आजकल प्रदूषण इतना ज्यादा है कि घर के अंदर भी हमें शुद्ध वायु और ऑक्सीजन तक प्राप्त नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में यह फेसपैक आपकी त्वचा को पोषक तत्वों के साथ-साथ ऑक्सीजन भी प्रदान करेगा । यह 40 की उम्र के बाद आने वाली चेहरे की झुर्रियों को 20 मिनट में समाप्त कर देता है। तो आज आइए जानते हैं फेस पैक बनाने का तरीका व चेहरे की झुर्रियां मिटाने के अन्य टिप्स !

चेहरे की झुर्रियां मिटाने का तरीका (फेस पैक)!

  • फेस पैक बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत होगी।
  • वह सामग्री है –
  • पका केला, पका पपीता, नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, बादाम, अखरोट, चिरौंजी, एलोवेरा, शहद, संतरा का छिलका ।

फेस पैक बनाने का तरीका!

  • इसे बनाने के लिए बादाम, अखरोट और चिरौंजी को चार-पांच घंटे के लिए पानी में भिगा दें।
  • अब पका केला, पपीता, खीरा, नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, बादाम, अखरोट, चिरौंजी, एलोवेरा,
  • शहद और संतरे के छिलके को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह बारीक पेस्ट बना लें ।
  • अब चेहरा धोकर अच्छी तरह पोंछ लें और चेहरे पर इस पैक को लगाकर कम से कम 20 मिनट तक के लिए रखें।
  • 20 मिनट बाद चेहरे पर पानी लगाते हुए हल्के हाथों से पैक को छुड़ाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें ।
  • सॉफ्ट कपड़े से चेहरे को थपथपा कर पोंछने के बाद आपके पास जो भी मॉश्चराइजर हो उसे चेहरे पर लगालें।
  • 40 की उम्र के बाद यह हफ्ते में दो बार करना चाहिए ।
  • जिनके चेहरे पर झुर्रियां ना हो और कम उम्र के हैं वे इसे 7 दिन में एक बार भी लगा सकते हैं ।
  • यह पैक चेहरे पर एक चमक पैदा करता है और चेहरे की स्किन को टाइट करके झुर्रियां समाप्त कर देता है।
  • यह प्राकृतिक चीजों से तैयार है जिसका प्राकृतिक असर हमारे चेहरे पर दिखता है ।
  • और चेहरा खिला-खिला नजर आता है।
  • यदि आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो अवश्य इसे अपनाएं।
  • यह बिल्कुल निरापद और किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है।

चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए अन्य टिप्स!

  • योग गुरु स्वामी रामदेव उक्त फेसपैक के साथ ही चेहरे को चमकाने के लिए कपालभाति और अनुलोम विलोम
  • तथा सर्वांगासन या शीर्षासन करने की भी सलाह देते है, इससे चेहरे पर ब्लड सरकुलेशन तेज होता है।
  • और चेहरे की झुर्रियां ,दाग धब्बे समाप्त होते हैं चेहरा चमकने लगता है।
  • और बच्चों के समान खिंची हुई सी कोमल त्वचा हो जाती है।
  • अतः बताए गए टिप्स अवश्य अपनाएं जिससे 40 के बाद भी आप अपनी चेहरे को यंग बना सकते हैं।

देखते रहे ऐसी ही महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियों के लिए आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

मुल्तानी मिट्टी के फायदे : चमकता हुआ चेहरा पाएं, घर पर ही बनाएं फेस सोप !

कच्चे दूध का उपयोग ; जानिए ब्यूटी टिप्स, झुर्रियों से पाएं छुटकारा !

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए असरदार उपाय : क्या आप अपनी उम्र से ज्यादा दिखते हैं !

हाथों की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो जानिए अचूक उपाय!

https://youtu.be/kKgykoYjfpI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!