मुल्तानी मिट्टी के फायदे : चमकता हुआ चेहरा पाएं, घर पर ही बनाएं फेस सोप ! Total Post View :- 1496

मुल्तानी मिट्टी के फायदे : चमकता हुआ चेहरा पाएं, घर पर ही बनाएं फेस सोप !

मुल्तानी मिट्टी के बहुत फायदे हैं आयुर्वेद में इसका विशेष स्थान है । इससे चमकता हुआ चेहरा पाएं और घर पर ही बनाएं फेस सोप । आजकल कैमिकल युक्त सोप से चेहरे व स्किन का सारा मॉश्चराइजर उड़ जाता है और कुछ ही समय में झुर्रियां और रूखी त्वचा से सारी खूबसूरती नष्ट हो जाती है।

पुराने समय में साबुन का इतना प्रचलन नहीं था । सभी घर में ही मौजूद चीजों से चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखते थे। उनमें से एक वस्तु है मुल्तानी मिट्टी । आज हम इसी मुल्तानी मिट्टी से ऐसा साबुन बनाएंगे जो हमारे चेहरे की स्किन को कोमल चमकदार मुलायम और गोरा बना देगा और जानेंगे मुल्तानी मिट्टी के फायदों के बारे में ।

फेस सोप बनाने की विधि !

  • सोप बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें या मुल्तानी मिट्टी को कूटकर मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • गुड़हल जिसे जासवन्त भी कहते हैं फूलों को छाया में सुखाकर पीस लें।
  • विटामिन ई के कैप्सूल व गुलाबजल लें।
  • अब मुल्तानी मिट्टी पाउडर और गुड़हल के फूलों के पाउडर को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसमें दो विटामिन ई के कैप्सूल मिला लें । गुलाब जल से इसे टाइट आटा जैसे मिक्स कर लें ।
  • अब इससे लोई जैसे काट कर साबुन का शेप दे दें ।
  • 5 घंटे में यह मुल्तानी मिट्टी का साबुन सूख कर तैयार हो जाएगा।
  • मुल्तानी मिट्टी का सोप लगाने के समय थोड़ा सा पानी में गीला कर फेस पैक की तरह चेहरे व शरीर पर लगाएं ।
  • इसे चेहरे में थोड़ी देर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • आपके चेहरे की स्किन पहली ही बार मे गुलाबी, खिली खिली व कोमल हो जाएगी।
  • अवश्य बनाएं और उपयोग करें मुल्तानी मिट्टी से बना चमत्कारी फेस सोप ।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे !

  • सनटैन, एक्ने, पिम्पल, ब्लैकहेड्स, जैसी चेहरे की समस्याओं के लिए रामबाण है मुल्तानी मिट्टी ।
  • यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है। टेंशन होने पर इसका लेप माथे पर लगाने से टेंशन दूर होती है।
  • स्किन को टाइट कर झुर्रियों को खत्म करती है। यह स्किन के दाग धब्बे मिटाकर स्किन को चमकदार बनाती है।
  • इसे सप्ताह में 1-2 बार लगाना चाहिए। यह तैलीय त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
  • मुल्तानी मिट्टी सोप का उपयोग करने के बाद मॉस्चराइजर अवश्य लगाना चाहिए।
  • यह हाइड्रेटेड एल्युमिनियम सिलिकेट का रूप है।
  • इसमें लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, और कैल्साइट जैसे खनिज पाए जाते हैं ।
  • यह ठंडी प्रकृति की होती है अतः इसे सर्दियों में नहीं लगाना चाहिए।
  • यह अन्य प्रोडक्ट से हो रहे केमिकल इफेक्ट को भी स्किन से दूर करती है । और स्वस्थ त्वचा प्रदान करती है।
  • मुल्तानी मिट्टी के बहुत फायदे हैं यह प्रकृति का वरदान है। आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी इसका उपयोग किया जाता है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे जानकर इससे चमकता हुआ चेहरा पाएं, और घर पर ही बनाएं फेस सोप । स्वयं जानिए इसके अद्भुत लाभ । अच्छा लगे तो सबको शेयर करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

क्या आप जानते हैं : बुढापा रोकने के उपाय ?

वेट लॉस सूप रेसिपी ; सूप पीकर आसानी से वजन कम करें !

कान की सफाई कैसे करें ; कभी न करें ये 4 काम !

जानिये आईना लगाने का सही तरीका ; कैसा आईना विनाशकारी होता है !

https://youtu.be/IL7GTgWGpw8

Spread the love

2 thoughts on “मुल्तानी मिट्टी के फायदे : चमकता हुआ चेहरा पाएं, घर पर ही बनाएं फेस सोप !

  1. मुल्तानी मिट्टी द्वारा अच्छे ब्यूटी टिप्स दिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!