कच्चे दूध का उपयोग ; जानिए ब्यूटी टिप्स, झुर्रियों से पाएं छुटकारा ! Total Post View :- 748

कच्चे दूध का उपयोग ; जानिए ब्यूटी टिप्स, झुर्रियों से पाएं छुटकारा !

40 के इस पार हों या 40 के उस पार ! महिलाएं हो या पुरुष ! चेहरे की बेदाग खूबसूरती तो सभी चाहते हैं। और यह खूबसूरती कच्चे दूध का उपयोग कर पाई जा सकती है। कच्चे दूध से ब्यूटी टिप्स जानकर झुर्रियों से पाएं छुटकारा।

चेहरे की सुंदरता बढाने के लिए हम न् जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं किंतु फिर भी संतुष्ट नहीं होते। लेकिन आज जो उपाय हम बताने जा रहें हैं उससे आपकी चेहरे से सम्बंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

यह अत्यंत कारगर व अनुभूत नुस्खा है। कच्चे दूध लगाने के फायदे जानकर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे। लेकिन इसके पहले हमें दूध के गुणव उसमे मौजूद तत्वों को जानना जरूरी है। चलिए जानते हैं;

कच्चे दूध के फायदे !

  • इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में एंटी-माइक्रोबियल होते हैं।जो नुकसानदेह जीवाणुओं को रोकते हैं ।
  • इस प्रकार यह सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है।
  • यह एक बहुत अच्छा एंटी एलर्जिक है व स्किन एलर्जी में बहुत कारगर माना गया है।
  • हमारी लाइफस्टाइल में दूध की अहम भूमिका होती है , दूध के बिना तो दिन की शुरुआत ही सम्भव नहीं है।
  • यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है।

कच्चे दूध का उपयोग !

  • यह एक एंटी एजिंग सॉल्यूशन है। कच्चे दूध का उपयोग सभी कर सकते हैं।
  • यह बिल्कुल निरापद है इससे कुछ भी नुकसान नही होता, बस फायदा ही फायदा है।
  • इसे महिला ,पुरुष, बच्चे, जवान, बूढ़े सभी उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका उपयोग दिन, दोपहर रात कभी भी किया जा सकता है।

कच्चे दूध लगाने के फायदे !

  • कच्चा दूध हमारी स्किन की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।
  • प्रतिदिन कच्चे दूध का प्रयोग करने से स्किन चमकदार हो जाती है तथा स्वस्थ व भरी भरी दिखती है।
  • चेहरे से कील , मुहाँसे, झाइयाँ , झुर्रियां, दाग व धब्बे सब खत्म हो जाते हैं।

कच्चे दूध से ब्यूटी टिप्स !

  • पुरुषों द्वारा चेहरे पर प्रतिदिन कच्चा दूध लगाने से सेविंग के बाद होने वाला कालापन दूर हो जाता है।
  • दाढ़ी व मूँछ काली व चमकदार हो जाती है। चेहरे के छोटे छोटे मस्से दूर हो जाते हैं।
  • पुरुषों के लिए कच्चे दूध से ब्यूटी टिप्स बहुत ही उपयोगी हैं जिसे अपनाकर सुंदर व स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं।
  • महिलाओं की तो पहली पसंद रहा है कच्चा दूध। रानी -महारानी भी सौंदर्य वृद्धि के लिए नहाने में कच्चे दूध का इस्तेमाल करती थीं।
  • स्किन टेक्स्चर के अलावा यह आइब्रो व पलकों के हेयर भी घने, काले व चमकदार बनाता है।
  • आइये जानते हैं कि किस तरह चेहरे की हेल्थ के लिए हम कच्चे दूध को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें।

कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे करें !

  • कच्चा दूध चेहरे पर लगाने के लिए एक कटोरी में 4 चाय चम्मच कच्चा दूध ले लें।
  • थोड़ी सी रुई लेकर उसकी बॉल जैसी बना लें।
  • अब रुई को अच्छी तरह से कच्चे दूध में डुबोकर भिगा लें।
  • हल्के हल्के दबाव के साथ गोल-गोल घुमाते हुए चेहरे की मालिश करें।
  • हल्की-हल्की मालिश कम से कम 5 मिनट तक अवश्य करें।
  • अब कच्चे दूध का फेस पैक की तरह कम से कम 5 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें।
  • सुबह उठते ही सबसे पहले कच्चे दूध से चेहरे की मालिश करें । और रात को सोने से पहले भी करें।
  • क्रीम की तरह इसे लगाकर सो जाएं।
  • आपकी त्वचा पर इसका असर लगाते साथ ही महसूस होगा।
  • लगातार कच्चे दूध का प्रयोग करने से स्किन की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
  • सनबर्न , मस्से, ब्लैकहेड्स, झुर्रियां, झाइयाँ रफूचक्कर हो जाएंगी।
  • और आपको मिलेगी स्वस्थ, चमकदार , बेदाग मुलायम और गोरी त्वचा।
  • जी हाँ। कच्चा दूध ब्लीचिंग का भी काम करता है।

निष्कर्ष !

  • तो फिर देरी किस बात की है। अमृततुल्य ब्यूटी प्रोडक्ट(कच्चे दूध) को चेहरे की हेल्थ के लिए अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं।
  • अभी तक आपने कच्चे दूध के फायदे, कच्चे दूध का उपयोग, कच्चे दूध से ब्यूटी टिप्स, और कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे करें के बारे में जाना।
  • आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो कमेंटबॉक्स में अवश्य कमेंट करें। देखते रहें हमारी बेबसाईट !
  • http://Indiantreasure.in

सम्बन्धित लेख पढ़ें !

जीरा खाने के फायदे ; चुटकी भर जीरा मोटापा दूर करे !

गर्मियों में क्या करें और क्या न करें! What to do and what not to do in summer!

ऑक्सीजन देते 4 पौधे ; घर बैठे शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल !

https://youtu.be/aMfhl0XKCaw

Spread the love

2 thoughts on “कच्चे दूध का उपयोग ; जानिए ब्यूटी टिप्स, झुर्रियों से पाएं छुटकारा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!