सावन माह में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए करें 12 उपाय! Total Post View :- 1372

सावन माह में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए करें 12 उपाय!

नमस्कार दोस्तों! सावन माह में शिवजी की पूजा का बहुत महत्व है। वर्ष 2021 में यह 25 जुलाई दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है। अतः सभी कष्टों को दूर करने वाले भगवान शिव की आराधना और पूजा का विशेष माह श्रावण माह है। इस माह में भगवान शिव की भक्ति समस्त दुखों का नाश करती है। साथ ही सभी दोषों और दुख दर्द को दूर करती है।

भगवान आशुतोष थोड़े में ही प्रसन्न होने वाले देवता है। अतः सावन माह में शिव जी की जरा सी भी भक्ति कोई करता है, तो उसके दुख और कष्टों का अंत हो जाता है। अतः बहुत ही सरल और आसान उपायों से सावन में भगवान शिव की पूजा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करें। आज ऐसे 12 आसान उपाय हम आपको बताएंगे जिन उपायों को स्वयं महादेव ने पार्वती जी को बताया था कि जो मेरी इन उपायों से पूजा करता है मैं उन पर सदैव प्रसन्न रहता हूं। इसमें से जो भी आप कर सकें उसे अवश्य करें।

सावन माह में भगवान शिव की पूजा कैसे करें!

  • भगवान शिव की पूजा हेतु सावन माह शुरू होने के पहले ही अपने घर के मंदिर में अच्छी तरह सफाई करें।
  • प्रतिदिन घर में गंगाजल का छिड़काव अवश्य करें।
  • 1- ॐ नमः शिवाय मंत्र के जप के साथ गंगाजल मिश्रित जल से शिवलिंग पर प्रतिदिन अभिषेक करें।
  • 2- सूर्यास्त के समय शिवलिंग के समीप गाय के घी से आटे का दीपक बनाकर जलाएं।
  • 3- एक मुट्ठी में जौ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं उसके बाद शुद्ध जल से अभिषेक करें।
  • 4- शुद्ध जल या कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करते हुए शिव अभिषेक करें।
  • 5- एक मुट्ठी चावल को धोकर मुट्ठी बांधकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और शुद्ध जल से अभिषेक करें।
  • 6- 5,11 या 21 बेलपत्र पर ॐ नमः शिवाय लिखकर, ॐ नमः शिवाय बोलते हुए शिवलिंग पर चढ़ाएं।
  • 7- सावन माह में प्रतिदिन एक नारियल भगवान शिव को ॐ नमः शिवाय बोलकर चढ़ाएं।
  • 8- भोलेनाथ की सवारी नंदी (बैल) को हरी घास प्रतिदिन खिलाए व ॐ नमः शिवाय का जप करें।
  • गरीबों को छाता और वस्त्र बांटे। ऐसा करने से जैसे उनकी तकलीफें दूर होती हैं आपका भी भाग्योदय होने लगता है।
  • सावन माह में प्रतिदिन मछलियों को आटा की गोली खिलाएं।
  • गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें उसके बाद शुद्ध जल से अभिषेक करें।
  • गन्ना ना मिलने की अवस्था में गुड़ के पानी से भी शिव अभिषेक कर सकते हैं।
  • इस तरह किसी भी उपाय को करते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप और जलाभिषेक अवश्य करें।

अंत में!

इन उपायों में से कोई भी एक उपाय को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। सारे दुख-दर्द और कष्टों को मिटा कर धनधान्य की पूर्ति करते हैं। प्रत्येक उपायों में से एक दिन में एक ही उपाय करें। किसी एक उपाय को भी करने से आशुतोष भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं। कोई भी उपाय करने के पश्चात शुद्ध जल से अभिषेक अवश्य करें। सावन माह में शिवजी की पूजा से संबंधित जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अवश्य शेयर करें।

ऐसी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

सम्बन्धित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!

किसी भी पूजा की तैयारी कैसे करें ?

चतुर्मास व्रत के नियम क्या हैं ? क्या करें क्या ना करें!

क्यों महत्वपूर्ण है सावन माह ?

https://youtu.be/pI202yQMIXw

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!