परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी ; मन मे श्रद्धा होनी चाहिए ! Total Post View :- 883

परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी ; मन में श्रध्दा होनी चाहिए !

परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी, बस आपके मन मे श्रध्दा होनी चाहिए। विपरीत समय में ही व्यक्ति का सच्चा स्वरूप सामने आता है। यह परीक्षा की घड़ी होती है। इसे धैर्य के साथ निकलना चाहिए।

ईश्वर पर विश्वास करने वाले कभी भी नहीं डगमगाते । हमेशा शांत चित्त से बुरे समय को काटते हुए अच्छे समय की प्रतीक्षा करतें है।आइये जीवन की भाग दौड़ को विराम देते हुए ईश्वर का चिंतन करते हैं

परिस्थितियां आपके अनूकूल होंगी !

*तुलसी मेरे राम को*
*रीझ भजो या खीझ !*
*भौम पड़ा जामे सभी*
*उल्टा सीधा बीज !!*

*भूमि में जब बीज बोये जाते हैं तो यह नहीं देखा जाता कि बीज उल्टे पड़े हैं या सीधे । पर फिर भी कालांतर में फसल बन जाती है । इसी प्रकार श्री राम नाम सुमिरन कैसे भी किया जाये उसके सुमिरन का फल अवश्य ही मिलता है!!!*
*प्रभु श्रीराम का हर पल स्मरण हमें स्फूर्तिवान,सकारात्मक और बलशाली बनाता है । जीवन में सिद्धांतो के साथ जीना,सदैव मर्यादित रहना,आज्ञापालन करना,स्नेह देना सहयोगी बनना और बुराई को समाप्त करना प्रभु श्रीराम हमें सिखा दिए हैं,इसी तरह किसी भी विपत्ति में आत्मबल मजबूत रखना,धैर्य संयम कभी न खोना भी भगवान राम से ही हम सीखें!!*
*आदरणीय आप सभी इस विपरीत समय में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को अपने मन मे बसा लीजिये फिर देखिये कैसे सभी परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी,संकट दूर होंगे आपका मन प्रसन्न और तन स्वस्थ होगा!!*
*जयश्रीराम जयश्रीराम*

✍️आकाश दीक्षित एडवोकेट !!

ऐसे ही धैर्य व विश्वास का बीज प्रत्येक पीड़ित हृदय में बोयें। यही मानवता है। ऐसे ही प्रेरक विचारों के साथ देखते रहिए आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

सम्बन्धित पोस्ट भी पढ़ें !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!