अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस ; घर में हों 5 वास्तु ट्री तो सभी कष्ट दूर होंगे ! Total Post View :- 1258

अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस ; घर में हों 5 वास्तु ट्री तो सभी कष्ट दूर होंगे !

आज अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस है अतः आज ऐसे पांच नायाब वास्तु ट्री के बारे में बात करेंगे जिनके घर में होने पर सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। वृक्षों के बारे में कहा गया है कि यह केवल दूसरों की भलाई ही करते हैं ..यथा ..

“छायामन्यस्य कुर्वन्ति स्वयं तिष्ठन्ति चातपे!
फलान्यपि परार्थाय वृक्षाः सत्पुरुष इव!!”

अर्थात – वृक्ष स्वयं सूर्य के प्रखर ताप को सहन करके दूसरों को छाया प्रदान करते हैं तथा उनके फल भी दूसरों के उपयोग के लिए होते हैं । वृक्ष के समान सत्पुरुष भला कौन है ?

” वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” वृक्षों के महत्व को समझें !

  • वृक्षारोपण करना शास्त्रोक्त दृष्टि से महापुण्य तथा व्यावहारिक दृष्टि से महान् लोकोपकार का कार्य है ।
  • आज प्रकृति का संतुलन बिगड़ा हुआ है,मौसम अपने समयानुकूल नहीं चल रहे हैं,
  • प्राकृतिक विपदा और महामारी से जीवन अस्त व्यस्त है,मनुष्य का जीवन कम आयु वाला होते जा रहा है ।
  • हम सभी को इस पर विचार अवश्य करना होगा,अंधाधुंध वनों की कटाई,
  • आसपास लगे पर्यावरण को संतुलन देने वाले वृक्षों की कटाई ,
  • उनकी जगह बन रही अट्टालिकाएँ और सब तरफ हो रहे कांक्रीटीकरण से शुद्ध सांस मिलना भी बन्द होती जा रही है ।
  • हम सभी का कर्तव्य है इस पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण की ओर ध्यान दें ।
  • आज के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है ।
  • हम भी इसमें शामिल हों । एक पौधा अवश्य लगाएं, यदि किसी कारणवश आज वृक्षारोपण नहीं कर पाएं ,
  • इस वर्षा काल में एक पौधा अवश्य रोपित करें और जब तक वह वृक्ष स्वरूप में न आ जावे तब तक उसकी रक्षा करें ।

अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस पर घर में लगाएं 5 वास्तु ट्री !

  • कुछ ऐसे पेड़ होते हैं जो घर के लिए अत्यंत अशुभ होते हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्षा ऋतु में अपने घर में इन पांच वास्तु ट्री को अवश्य लगाएं।
  • जिनमें से पहला है मीठी नीम या करी पत्ता का पेड़, दूसरा तुलसी जी का पेड़, तीसरा हरसिंगार का पेड़,
  • चौथा आंवला का पेड़, और पांचवा आंकड़े का पेड़ ।
  • यह पांचो पेड़ किसी भी घर में होना अत्यंत शुभ माना जाता है ।
  • इनसे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है ।
  • और यह हमारे घर के आस-पास की और घर में आने जाने वाले लोगों की नकारात्मक ऊर्जा को खींच लेते हैं ।
  • ये घर में कभी भी नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होने देते साथ ही यह वृक्ष भगवान को भी प्रिय होते हैं ।
  • इनके घर में लगे होने पर ईश्वर की कृपा निरंतर प्राप्त होती रहती है।
  • तथा जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।
  • ✍️आकाश दीक्षित एडवोकेट मण्डला !

निष्कर्ष !

  • हम सभी सनातनधर्म को मानने वाले इस बात को जानतें हैं कि वृक्षों में देवताओं का वास होता है।
  • हमारे अनेक त्यौहार ऐसे हैं जिनमें वृक्षों की पूजा होती है इसका कारण भी सिर्फ यही है कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं।
  • हम इनके जीवन को सुरक्षित बनाएं और संकल्प लें कि हम वृक्षारोपण भी करेंगे और वृक्षों की रक्षा भी करेंगे ।
  • अंतर्राष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों के महत्व को समझें, घर में लगाएं 5 वास्तु ट्री
  • संबंधित पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अवश्य शेयर करें व देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट
  • http://Indiantreasure.in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !


Spread the love

3 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस ; घर में हों 5 वास्तु ट्री तो सभी कष्ट दूर होंगे !

  1. विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं.. बहुत सुंदर जानकारी…💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!