आज के ताजा समाचार और खबरें Total Post View :- 678

आज की ताजा खबर ; जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति !

नमस्कार दोस्तों ! आज की ताजा खबर ; अब तीन डोज वाली वैक्सीन लगेगी। जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति । देश में यहां-वहां और क्या-क्या हो रहा है सभी खबरों से होते रहे अपडेट और पढ़ें आज के ताजा समाचार की जानकारी …✍️ आकाश दीक्षित एडवोकेट !

  • जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति ।
  • शराब दुकानों पर भी मिलेंगे बिल ।
  • हर घर में होंगे बिजली के प्रीपेड मीटर ।
  • फेसबुक ने भी राहुल की पोस्ट हटाई ।

आज की ताजा खबर !

जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति !

अब तीन रोज वाली वैक्सीन भी लगेगी। जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति।

कोरोना वायरस को समाप्त करने की मुहिम में अब एक नई वैक्सीन को भी स्वीकृति मिलने से ,

कोरोना के खिलाफ चल रहे संघर्ष को और बल मिलेगा।

देशभर में युद्ध स्तर पर जारी टीकाकरण को जायड्स कैडिला की नई वैक्सीन मिल गई है ।

जिसका आपात इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इस वैक्सीन की स्वीकृति सरकार की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश होने से मिल रही है।

अहमदाबाद की फार्मा कंपनी जायड्स कैडिला ने 1 जुलाई को आवेदन देकर इसके आपात इस्तेमाल को

स्वीकार करने का निवेदन किया था।

जिसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने वैक्सीन के लिए मंजूरी देने की सिफारिश कर दी।

इस वैक्सीन का क्लीनिक ट्रायल देश के 50 से अधिक केंद्रों में सफलतापूर्वक किया गया है।

जायड्स कैडिला के इस तीन डोज वाली वैक्सीन को स्वीकृति मिलने से लग रही अन्य वैक्सीनों के साथ

इसका भी इस्तेमाल किया जावेगा। कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस मास्क और बार-बार हाथ धोने के

साथ ही टीकाकरण आवश्यक है।

देश भर में निरंतर चलाए जा रहे टीकाकरण की पूर्ति करने में अब जायड्स कैडिला की वैक्सीन के आ जाने से काफी सुविधा होगी।

आज की ताजा खबर ; शराब दुकानों पर भी मिलेंगे बिल!

मध्यप्रदेश में शराब की खरीदी पर बिल दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया ।

आबकारी आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 सितंबर से विक्रय की जाने वाली शराब का खरीददार को

कैश मेमो आवश्यक रूप से देना होगा।

सभी शराब दुकानों पर एक अधिकारी का मोबाइल नंबर स्पष्ट रुप से लिखा रहेगा ।

जिस उपभोक्ता को केश मैमो नहीं मिलेगा, वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा।

ज्ञात हो शराब ठेकेदार मनमाने दाम पर शराब का विक्रय कर रहे थे और उपभोक्ताओं को खुली लूट का शिकार

होना पड़ता था इसीलिए सरकार ने उपभोक्ताओं को लूट से बचाने यह व्यवस्था बनाई है।

आज के ताजा समाचार न्यूज़ में ; हर घर में होंगे बिजली के प्रीपेड मीटर !

अब हर घर में बिजली के मीटर प्रीपेड में होने जा रहे हैं ।आज के ताजा समाचार न्यूज़ में केंद्र सरकार की योजना के

अनुसार वर्ष 2025 तक बिजली का हर मीटर प्रीपेड हो जावेगा। कृषि कार्य हेतु लगे मीटरों को इसमें छूट दी गई है।

जिस तरह मोबाइल टीवी के इस्तेमाल के लिए प्रीपेड रिचार्ज करवाना आवश्यक होता है ।

वैसे ही पूरे देश में बिजली उपभोक्ताओं को अपने मीटर प्रीपेड करवाने पड़ेंगे।

दिसंबर 2023 तक सभी उपभोक्ताओं को मीटर प्रीपेड करवाना होगा।

विशेष परिस्थिति में दिसंबर 2024 तक के समय का इजाफा होगा इसके लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना होगा।

फेसबुक ने भी राहुल की पोस्ट हटाई !

आज के ताजा समाचार और खबरें ; कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की पोस्ट डाली।

जिसमें उसके माता-पिता की पहचान उजागर कर दी।

जिससे इंटरनेट मीडिया मंच ने अपनी नीतियों का उल्लंघन माना और उनकी उस पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया गया।

और इसकी सूचना राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी दे दी गई।

इसके पूर्व ट्विटर से भी यही पोस्ट हटाई गई थी।

ज्ञात हो किसी भी दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने पर कानूनन रोक है।

✍️ आकाश दीक्षित एडवोकेट !

https://www.naidunia.com/national-zydus-cadila-recommends-approval-for-emergency-use-of-threedose-anticorona-vaccine-7007313

आज के ताजा समाचार की जानकारी देखने के लिए देखें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

Spread the love

2 thoughts on “आज की ताजा खबर ; जायड्स कैडिला की वैक्सीन को मिली स्वीकृति !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!