इसरो का मिशन फेल Total Post View :- 478

अब पढें न्यूज़ अपडेट ; तीसरे स्टेज पर भटकने से इसरो का मिशन फेल !

अब पढें न्यूज़ अपडेट 2021 ; तीसरे स्टेज पर भटकने से इसरो का मिशन फेल ! इसरो को लगा झटका !!

मिशन सफल होता तो देश की सीमाओं की निगरानी हो जाती आसान।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जिससे इसरो के नाम से जाना जाता है।

जिसने अनेक सफल परीक्षण किए और अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्थापित किए

भारतीय सीमाओं पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर सैटेलाइट पी ओ एस तीन को

अंतरिक्ष में स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई।

और गत गुरुवार को सुबह 5:45 पर इसे लॉन्च भी किया गया।

इस ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करने के प्रयास को सफलता नहीं मिल पाई।

जिससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को निराश होना पड़ा।

जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में क्रायोजेनिक इंजन में गड़बड़ी आ जाने से यह मिशन असफल हो गया।

वैज्ञानिकों की सोच है कि इसे स्थापित करने का निकट भविष्य में पुनः प्रयास किया जावेगा।

इस सेटेलाइट की लॉन्चिंग पूर्व में दो बार रोकी भी गई थी।

लॉन्च ऑथराइजेशन बोर्ड की मंजूरी मिलने पर मिशन कंट्रोल सेंटर ने इसकी दो चरणों को सफलतापूर्वक पार किया ।

परंतु राकेट को तीसरे चरण की उड़ान में विफलता का सामना करना पड़ा।

तीसरे चरण के इग्निशन के तुरंत बाद सेटेलाइट भटक गया जिससे इस योजना को विफल होना पड़ा ।

यदि यह योजना सफल हो जाती तो देश की सीमाओं की निगरानी आसान हो जाती। ( अब पढें न्यूज़ अपडेट 2021)

जस्टिस नरीमन हुए सेवानिवृत्त !

अब पढ़ें न्यूज़ अपडेट जस्टिस नरीमन हुए सेवानिवृत्त

( अब पढें न्यूज़ अपडेट)

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर एस नरीमन सेवानिवृत्त हो गए।

अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली एवं न्याय प्रियता के कारण उनकी न्याय जगत में अलग पहचान थी ।

जस्टिस नरीमन को उनकी विद्वता स्पष्टता और न्यायप्रिय ता के लिए कानूनी क्षेत्र में सदैव याद रखा जावेगा।

जस्टिस नरीमन ने अपने 7 वर्षों के कार्यकाल में 13565 केसों की सुनवाई की।

जो उनकी सक्रिय कार्यशैली को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने निजता को, मौलिक अधिकार, तीन तलाक को समाप्त करने, एलजीबीटी को समाप्त करने,

आईटी एक्ट की धारा 66 को रद्द करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय देकर कानूनी न्याय शास्त्र पर ऐसी छाप छोड़ी।

जिसे हमेशा याद किया जावेगा।

उनकी सेवानिवृत्ति पर भावुक होते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने कहा ;

कि “मुझे लगता है मैंने न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाले एक शेर को खो दिया”।

जस्टिस नरीमन न्याय जगत में कार्यरत सभी न्यायाधीशों के प्रेरणा स्रोत हैं।

उन्हें आदर्श मानकर अनेक न्यायाधीश कार्य कर रहे हैं।( अब पढें न्यूज़ अपडेट 2021)

अन्य पोस्ट भी पढ़ें !

पुरानी ग्रामीण लोक कहावतें जो हमारे स्वास्थ्य की ओर इशारा करती हैं!

घोड़ों की खेती लघुकथा ; बच्चों की शिक्षाप्रद मनोरंजक कहानी!

देवयानी हिंदी कविता अवमानना ; श्री वासुदेव प्रसाद खरे !

https://youtu.be/t543Nyzz1wg

Spread the love

2 thoughts on “अब पढें न्यूज़ अपडेट ; तीसरे स्टेज पर भटकने से इसरो का मिशन फेल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!