भूलकर भी न करें चेहरे पर ये चीजें इस्तेमाल! Total Post View :- 1155

भूलकर भी न करें चेहरे पर ये चीजें इस्तेमाल !

नमस्कार दोस्तों! भूलकर भी न करें चेहरे पर ये चीजें इस्तेमाल अन्यथा आपको इसके दुष्परिणाम भोगने पड़ेंगे। अक्सर सुंदरता बढ़ाने के लिए हम अपने चेहरे पर ऐसी चीजें लगा लेते हैं, जिसके कारण ना जाने कितनी समस्याओं का सामना हमें करना पड़ता है।

ऐसी गलतियां हम सभी कभी न कभी कर चुके होंगे या आज भी कर रहे होंगे। इसीलिए हम आज ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें अपने चेहरे पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। अतः यह पोस्ट आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है इसे ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें।

भूलकर भी ना करें ये काम!

  • बहुत सी चीजें ऐसी हैं जिन्हें हम उनके फायदे पढ़कर तत्काल अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने लगते हैं।
  • हमारे चेहरे की त्वचा हमारे शरीर में सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है।
  • इसकी बहुत सावधानी से देखरेख करनी होती है। कुछ चीजें हैं जिनका इस्तेमाल भूलकर भी चेहरे पर ना करें।
  • 1- अल्कोहल व स्पिरिट युक्त क्लींजर – हमारे चेहरे पर एक परत होती है जो निरंतर चेहरे का पोषण करती रहती है।
  • इसे NMF layer (नेचुरल मॉइश्चराइजिंग फैक्टर लेयर) कहते हैं। जिसकी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है।
  • अल्कोहल युक्त क्लींजर इस परत को नष्ट कर देते हैं । अतः भूलकर भी न करें ऐसे क्लींजर का उपयोग।
  • 2- एप्पल साइडर विनेगर – आजकल खूबसूरती बढ़ाने में एप्पल साइडर विनेगर का भी बहुत नाम लिया जाता है।
  • किंतु इसे कभी भी चेहरे पर सीधे नहीं लगाना चाहिए इसमें पानी या गुलाब जल इतना मिक्स करें कि,
  • इसे लगाने पर चेहरे पर किसी भी तरह की खुजली या इचिंग ना हो।
  • डायरेक्ट चेहरे पर इसके इस्तेमाल से स्किन का ऑयल खत्म हो जाता है।
  • और ब्रेन और भी ज्यादा मात्रा में ऑयल प्रोड्यूस करने लगता है।
  • जिससे एक्ने और पिंपल जैसी समस्याएं और ज्यादा होने लगती है।

भूलकर भी ना करें इनका इस्तेमाल!

  • 3- सोप या साबुन – पहले तो यह जान लें कि हमारी स्किन एसिडिक होती है।
  • जो बाहरी प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों से स्किन को बचाती है।
  • इसका पीएच लेवल (पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन) 5.5 होता है।
  • सोप या साबुन का पीएच लेवल हमेशा 10 या उससे भी ज्यादा होता है।
  • इसी कारण सोप चेहरे पर रूखापन लाती है, जिससे चेहरे की वह परत जो हमारा सुरक्षा कवच बनी हुई थी,
  • वह सोप की वजह से नष्ट हो जाती है। और स्किन ड्राई होकर प्रीमेच्योर एजिंग होने लगती है।
  • तथा हवा में घूम रहे कीटाणु और अन्य प्रदूषण सीधे हमारी स्किन पर अटैक करते हैं।
  • हमारा प्राकृतिक सुरक्षा चक्र नष्ट हो जाता है जिससे अनेकों समस्याएं होने लगती है।
  • अतः फेस वॉश ही यूज करना चाहिए जिस का पीएच लेवल 4 से 6 होता है।
  • जो हमारे चेहरे को प्रोटेक्ट करता है।
  • 4- लेमन या नींबू – इसे तो सभी ने लगभग यूज़ किया ही होगा। नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है।
  • यह डैंड्रफ हटाने, ऑयल कंट्रोल के लिए तथा एक्ने, पिंपल हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • इसे कभी भी डायरेक्ट चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
  • स्किन यदि ड्राई है और प्रीमेच्योर एजिंग की प्रोसेस हो रही है तो ऐसे में नींबू बिल्कुल भी ना लगाएं।
  • नींबू की केवल एक बूंद किसी अन्य चीज में मिलाकर ही चेहरे पर लगाना चाहिए।
  • हमारे चेहरे की स्किन इतनी ज्यादा सेंसिटिव होती है कि इस पर सीधे साइट्रिक एसिड लगाना बहुत नुकसानदायक होता है।

चेहरे पर कभी तेल ना लगाएं!

  • 5- वेजिटेबल ऑयल या अन्य ऑयल – यह स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देता है।
  • जिससे ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, एक्ने, पिंपल आदि होने लगते हैं। यह स्किन को और ज्यादा खराब कर देते हैं।
  • चेहरे पर तेल लगाने से आसपास का प्रदूषण वह कीटाणु चेहरे पर चिपकने लगते हैं।
  • अतः चेहरे पर कोई भी लाइट वेट मॉश्चराइजर लगाएं, जो लगने के बाद चिपचिपा ना रहे।

अंत में!

  • बताए गए उपरोक्त 5 चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर भूलकर भी ना करें।
  • संबंधित पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इससे अवश्य शेयर करें।
  • ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट
  • http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!

दिमाग तेज करने के लिए आसान तरीका!

छोटे बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें!

41 से 50 की उम्र में अपनी त्वचा का ऐसे रखें ख्याल! ब्यूटी टिप्स!

https://youtu.be/vxQuVOpe34E

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!