Total Post View :- 882

फटी एड़ियां का इलाज कैसे करें !

फटी हुई एड़ियां केवल महिलाओं की ही नही होती, ये पुरुषों की भी समस्या है जिसका इलाज आज आप जानेंगे। लेकिन उसके पहले एड़ियां फटने का कारण जानना जरूरी है। तो चलिए शुरू करते हैं;

आज आपको स्वयं द्वारा उपयोग में लिया गया फटी एड़ियां का ऐसा इलाज बताऊंगी जो बहुत कारगर है।

1- एड़ियां फटने के क्या कारण हैं ?

  • वैसे तो एड़ियां फटने के बहुत से कारण हैं किंतु उनमें सबसे बड़ा कारण शरीर मे पानी की कमी होना है।
  • दूसरा बड़ा कारण भोजन की अनियमितता है, जिससे अपच या कब्ज होते हैं जिनका असर एड़ियों पर पड़ता है।
  • भोजन में नमी व चिकनाई का होना बहुत जरूरी है, अन्यथा रूखा-सूखा भोजन भी इसका कारण है।
  • वजन अधिक होने से भी एड़ियों पर दबाव पड़ने से एड़ी की मुलायम त्वचा फटने लगतो है।
  • कभी कभी सोराइसिस व अर्थराइटिस जैसी बीमारी भी एड़ी फटने के कारण होती हैं।
  • अब आप जान चुके हैं कि एड़ियां फटने के क्या कारण हैं अतः कारणों को दूर करें यह पहला स्टेप है। अब आगे बढ़ते हैं।

2-फ़टी एड़ियां का इलाज !

  • स्वयं मेरे द्वारा उपयोग किया गया बहुत ही कारगर उपाय आपको बताने जा रहीं हूँ।
  • यह बहुत ही आसान है, किन्तु एक भी स्टेप नहीं भूलना है। अतः बहुत ध्यान से पढियेगा।
  • सबसे पहले सुबह नहाते समय अच्छी तरह पैरों को पतंजलि हैंडवाश से अच्छी तरह धो लें।
  • इसके बाद पैरों में पानी डालते हुए प्यूमिक स्टोन से एड़ियां व पूरे तलवे को हल्के से रगड़ें।
  • ऐसा करने से मृत त्वचा निकल जायेगी अब पैरों को हल्के हाथों से तौलिया से पोंछ लें।
  • अब तुरन्त ही एडिकेयर हर्बल क्रीम { EDICARE HERBAL CREAM } फटी एड़ियों में लगा लें।
  • क्रीम लगाने के 15 मिनट तक पैरों को धूल -मिट्टी से बचायें रखें ताकि क्रीम के ऊपर धूल न लगने पाए।
  • ऐसा ही रात में सोने के पूर्व करके सोएं। इसका एक ही दिन में आप फायदा देख पाएंगे।
  • फ़टी एड़ियों को इग्नोर न करें ये इंफेक्शन होने का बहुत बड़ा कारण होती हैं।

निष्कर्ष !

  • अपने देखा कि फटी एड़ियां का कितना आसान इलाज है। इसका असर तो पहले ही दिन से दिखने लगेगा।
  • और 3 दिन में आपकी एड़ियां चिकनी व कोमल हो जाएंगी लेकिन एड़ियां फटने के कारण भी आपको दूर करने होंगे।
  • एडिकेयर हर्बल क्रीम में किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है।
  • मुझे इससे बहुत लाभ हुआ है। आप स्वयं उपयोग करें व अपने अनुभव कमेंटबॉक्स में शेयर करें।
  • पोस्ट फटी एड़ियां का इलाज से सम्बंधित कोई भी सुझाव हो तो अवश्य बतावें। देखते रहें हमारी वेबसाइट !
  • http://Indiantreasure.in

सम्बन्धित लेख !

जीरा खाने के फायदे ; चुटकी भर जीरा मोटापा दूर करे !

ब्लैक फंगस क्या है ; जानिए इससे बचने के उपाय !

https://youtu.be/zF1l49nhrLw

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!