गंजापन दूर करने का इलाज Total Post View :- 815

गंजापन होने के कारण क्या हैं : इसे दूर करने के अचूक उपाय !

नमस्कार दोस्तों! गंजापन होने के कारण बहुत से होते हैं। जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। किसी भी बीमारी का केवल कारण जान लेने से उसे दूर करना आसान हो जाता है। इसीलिए आज हम आपके लिए गंजापन होने के बहुत से कारण आपको बताएंगे । जिन्हें जानकर आप अपने इस गंजेपन की बीमारी से मुक्त हो जाएंगे।

यह समस्या किसी एक की नहीं है । आजकल खान-पान और दिनचर्या की अनियमितता के कारण यह छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को परेशान किए रहती है । इसेलिए इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है । यदि आप उन कारणों को जान जाते हैं तो उन कारणों से बचें और स्वयं को स्वस्थ रखें। तो आइए जानते हैं गंजेपन का क्या कारण होता है ।

गंजापन होने के कारण !

सिर पर पर बाल न होने से लोग गंजे कहलाते हैं।

बालों के विकास में एंड्रोजन नामक हार्मोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इसकी कमी से बालों की कमी हो जाती है और लोग गंजे हो जाते हैं।

स्त्रियों में यह हार्मोन नहीं होता है, इसलिए स्त्रियां गंजी नहीं पाई जाती है।

इसके अलावा भी गंजापन होने के अन्य कारण हैं।

जिसमें अधिक उम्र और आनुवंशिक लक्षणों की वजह से भी लोग स्थायी तौर पर गंजे हो जाते हैं।

कभी-कभी बीमारियों के कारण आई कमजोरी, कुपोषण अपना भोजन की कमी, औषधियों के प्रभाव,

एक्स किरणों के असर, त्वचा के रोगों तथा बालों की उचित सफाई आदि न होने की वजह से भी

अस्थायी गंजापन आ जाता है। अतः गंजापन होने के इन कारणों पर नजर रखते हुए अपना बचाव स्वयं करें

हालांकि अभी तक गंजेपन की चिकित्सा की कोई प्रामाणिक दवा विकसित नहीं हो पाई है,

फिर भी बालों की सही देखमाल, अच्छे खान-पान और रोगमुक्त रहने से गंजेपन पर नियंत्रण रखा जा सकता है

और बालों के सौंदर्य के आनंद से वंचित होने से बचा जा सकता है।

कुछ लोग गंजेपन को बुद्धिमानी और धनवान होने की निशानी मानते हैं, तो कुछ मूर्खता और बुढ़ापे की।

लेकिन इन बातों की सत्यता का कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है।

जो भी हो, पर एक बात सत्य है कि कोई व्यक्ति गंजा होना पसंद नहीं करता,

परंतु गंजे व्यक्ति गंजापन दूर करने तथा बालों वाले होने के लिए जरूर लालायित रहते हैं।

तो जानते हैं कुछ घरेलू उपचार जिनसे गंजेपन को दूर करने का प्रयास किया जा सकता है

गंजापन होने के कारण को दूर करने के उपाय!

सबसे पहला उपाय तो यही है कि गंजापन होने का कारण जिस तत्व की कमी है

उस तत्व अर्थात एंड्रोजन को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

और एंड्रोजन बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करना , अपने भोजन में प्रोटीन , फैट और

कार्बोहाइड्रेट के सही संतुलन को बनाना, तनाव रहित जीवन को जीना और विटामिन डी का पर्याप्त सेवन।

इसके साथ ही शारीरिक श्रम के साथ समुचित आराम करना भी जरूरी है।

इस प्रकार अपनी दिनचर्या में सुधार लाते हुई गंजेपन से मुक्ति पाई जा सकती है।

साथ ही साथ कुछ बाहरी रेमेडी भी की जानी चाहिए जो इस प्रकार है..

गंजेपन के इलाज हेतु अदरक का तेल इस्तेमाल करें !

अदरक बहुत ही गुणकारी मसाला है। यह शरीर के 90% रोगों को दूर करने की क्षमता रखता है।

इसके बहुत से औषधीय प्रयोग भी किए जाते हैं।

इसी श्रंखला में अदरक का तेल बनाकर स्कल्प में सप्ताह में दो से तीन बार अच्छी तरह मालिश करें।

इसे 1 घंटे तक स्कल्प पर लगा रहने दें । उसके बाद शैंपू से बाल धो लें ।

इस तरह करने पर गंजे हुए स्थान पर नए बाल उगने लगते हैं।

यह तेल स्कल्प के समस्त टॉक्सिंस को भी बाहर कर देता है, और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।

अतः अदरक का तेल गंजेपन का बेहतरीन उपाय है

अदरक का तेल बनाने की विधि!

अदरक का तेल बनाने के लिए अदरक को पहले किस लें ।

इसके बाद नारियल तेल में किसी हुई अदरक को डालकर धीमी आंच में अच्छे से पकाएं।

जब अदरक अच्छी तरह पक जाए तब तेल को छानकर ठंडा कर लें ।

इसे एक कांच की शीशी में रख लें और सप्ताह में कम से कम 2 बार अवश्य इस तेल की स्कल्प पर मालिश करें।

कहा यह भी जाता है कि यदि स्कल्प एकदम गंजी हो गई है तो उस पर अदरक के टुकड़े को गिसने से भी बाल आते हैं किंतु इससे स्किन छिल भी सकती है ।

अदरक का यह तेल सामान्य बालों में भी उपयोग किया जा सकता है।

इससे बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ने के साथ-साथ बालों से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

आज आपने गंजापन होने के कारण व उपाय संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की । किस प्रकार भीतरी उपायों के द्वारा गंजेपन को दूर किया जा सकता है। गंजेपन होने के कारणों को जानते हुए उन कारणों से स्वयं को बचाए रखें ।

ताकि यह समस्या उत्पन्न नहीं ना हो सके। किंतु यदि किसी कारणवश यह समस्या उत्पन्न होती है तो बड़े ही धैर्य के साथ बताए गए भीतरी और बाहरी उपायों को कम से कम 40 दिन तक नियमित रूप से अवश्य करें इसके सकारात्मक परिणाम आपको अवश्य देखने को मिलेंगे ।

देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लगाएं होममेड सीरम !!

सफेद बालों को करे काला व उन्हें उलझने से बचाये : तेल रेमेडी

मानसून में फेस पैक से बनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग!!

https://youtu.be/__I7-jiAAYU

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!