सफेद बाल काला करने का नुस्खा Total Post View :- 1081

सफेद बालों को करे काला व उन्हें उलझने से बचाये : तेल रेमेडी

नमस्कार दोस्तों : सफेद बालों को करे काला व उन्हें उलझने से बचाये : ऐसी तेल रेमेडी है जो तत्काल असर करती है। आजकल की दिनचर्या व रहन सहन के परिणाम स्वरूप कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक आम बात है। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा उलझते व टूटते हैं , रूखे व बेजान हो गए हैं, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको बहुत ही आसान व घर पर उपलब्धि चीजों से ही बालों के लिए तेल रेमेडी बनाना बताएंगे जिस से लगाकर आपके पास काले होने लगेंगे और साथ ही बालों का उलझना टूटना गिरना भी बंद हो जाएगा। तो आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने की तेल रेमेडी क्या है।

सफेद बालों को करे काला ; तेल रेमेडी !

यह तेल बनाने के लिए सरसों, नारियल, जैतून का तेल या जो भी तेल आप लेते हो उनमें से कोई भी एक तेल लें।

यह तेरी आपको बालों में लगाते समय ही तैयार करना है। इसे पहले से तैयार करने की आवश्यकता नहीं है।

इसके लिए एक कटोरी में आवश्यकता अनुसार लगभग चार चम्मच नारियल तेल ले।

जिसमें आधा चम्मच चाय पत्ती का पाउडर व तथा आधा चम्मच कॉफी को अच्छी तरह बारीक कर मिक्स कर ले।

अब इससे तेल में मिलाकर रख दे। इस तेल में 8-10 बूंद नींबू की भी डाल दें।

तेल में सभी चीजें डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर दें और इसे इसे 2 से 3 घंटे के लिए ढंककर रख दे।

तेल को बालों में लगाने का तरीका !

दो-तीन घंटे बाद तैयार तेल में कॉफी और चाय की पत्ती अपना अपना असर छोड़ देती है।

और तेल का कलर भी काला हो जाता है, यही तेल आपके बालों को काला करता है ।

साथ ही चाय पत्ती व कॉफी और नींबू के सभी पोषक तत्व वालों को मिल जाते हैं ।

जिससे बालों में एक स्थाई चमक पैदा होती है और बाल इतने नरम और मुलायम हो जाते हैं कि,

वे आपस में नहीं उलझते और उनका टूटना गिरना भी बंद हो जाता है।

इस तेल के लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं तथा स्कल्प डिटॉक्स होती है।

इससे सभी विषैले प्रभाव (शैंपू आदि के) निकल जाते हैं

तथा बालों में हो रहे रूसी, जूं, लीख आदि की समस्याएं समाप्त होकर बाल हेल्थी हो जाते हैं।

इस तरह बालों को पोषण मिलने से बाल जल्दी जल्दी बढ़ने और घने होने लगते हैं।

इसके उपचार से नए बाल भी वह उगने लगते हैं।

इसे लगाने के लिए इस तेल को एक कटोरी में पानी रखकर पानी में गर्म करके हल्का गुनगुना करके ही बालों में लगाएं।

बालों में लगाकर इसे कम से कम 2 से 3 घंटे तक छोड़ दें ताकि स्कल्प में इसके तेल के पोषण तत्व समा जाए।

इसके पश्चात अच्छे से बालों को धो लें।

इस तरह आप पाएंगे कि आपके बाल अत्यंत मुलायम और चमकदार हो चुके हैं ।

तथा इनका झड़ना टूटना भी रुक जाता है इसके साथ ही सफेद बालों की समस्या समाप्त हो जाती है ।

सफेद बालों को जड़ से करे काला !

बाल जड़ से काले निकलने लगते हैं क्योंकि बाल सफेद होने का मतलब ही पोषण की कमी होता है ।

जब बालों को पर्याप्त पोषण मिलने लगता है तो यह जड़ से काले निकलने लगते हैं ।

इस प्रकार यह चमत्कारी और गुणकारी तेल रेमेडी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी इसे अवश्य ट्राई करें ।

तेल के प्रयोग से कुछ ही हफ्तों में बाल लंबे और घने होने लगते हैं ।

इस तेल को सप्ताह में कम से कम 2 बार अवश्य लगाएं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढें !

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लगाएं होममेड सीरम !!

बारिश में बालों की देखभाल कैसे करना चाहिए : बालों के लिए पोषक तेल बनाने की विधि !

प्याज का तेल बनाएं : बालों के लिए चमत्कारी गुणकारी तेल !

https://youtu.be/__I7-jiAAYU

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!