आज के ताजा समाचार Total Post View :- 697

आज के ताजा समाचार ; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, रहें अपडेट !

नमस्कार दोस्तों ! आज के ताजा समाचार में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला जिसमें महिलाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी कर दी है। वही उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही नई घोषणा करने जा रही है।

सामाजिक और राजनीतिक ढांचे को समझने के लिए ताजा जानकारियों का होना बहुत जरूरी होता है अतः महत्वपूर्ण जानकारियों का खजाना आपके सामने प्रस्तुत है … ✍️ आकाश दीक्षित एडवोकेट !

  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला : एनडीए की परीक्षा दे सकेंगी महिलाएं !
  • उत्तर प्रदेश सरकार की नई घोषणा !
  • देश में हो रहा रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण !

आज के ताजा समाचार

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला ; महिलाएं दे सकेंगी एनडीए की परीक्षा !

आज के ताजा समाचार; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला !

आज देश के सर्वोच्च अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला देकर महिलाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी कर दी।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश से अब तक महिलाएं वंचित थी ।

एनडीए में महिलाओं को प्रवेश दिया जावे, इस संबंध में कुश कालरा द्वारा एक याचिका दाखिल की गई थी ,

जिसमें कहा गया था कि एनडीए की परीक्षा में भाग लेने से महिलाओं को वंचित किया गया है ,

जो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 एवं 19 का खुला उल्लंघन है ।

और योग्य इच्छुक महिलाओं को उनके लिंग के आधार पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के अवसर से

वंचित किया जा रहा है । जिससे पात्र महिला उम्मीदवारों को व्यवस्थित और स्पष्ट रूप से

प्रमुख संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

इससे सशस्त्र बल में महिला अधिकारियों के उन्नति के अवसर कम हो जाते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए अंतरिम फैसले से अब महिलाएं 5 सितंबर को होने वाली

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल एवं ऋषिकेश राय की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए

महिलाओं को एनडीए की परीक्षा में प्रतिभागी बनने की अनुमति देते हुए परीक्षा परिणाम याचिकाओं के

अंतिम निर्णय के अधीन रहने का निर्णय दिया। महिलाओं को समानता के अधिकार मिले,

यह केंद्र सरकार भी चाहती है। किंतु एनडीए की परीक्षा पर वह कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही थी ।

इस निर्णय से महिलाओं में खुशी व्याप्त है।

आज के ताजा समाचार !

उत्तर प्रदेश सरकार की नई घोषणा ; अलीगढ़ का नाम होगा हरीगढ़ !

आज के ताजा समाचार; अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़!

इलाहाबाद बन गया प्रयागराज फैजाबाद को भी अयोध्या के नाम से ही जाना जाने लगा।

अब उत्तर प्रदेश सरकार की नई घोषणा भी शीघ्र होने वाली है।

जिसमें अलीगढ़ को उसके नए नाम हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा।

ज्ञात हो कि मुस्लिम बहुल शहर अलीगढ़ पूरे विश्व में ताला निर्माण के लिए जाना जाता है।

अलीगढ़ के ताले प्रसिद्ध हैं । अब अलीगढ़ को हरीगढ़ के नाम दिए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

नवगठित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अलीगढ़ को हरीगढ़ का नाम दिए जाने का

प्रस्ताव पारित किया है, जिस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्यवाही करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने पूर्व में ही घोषणा की थी, कि बहुत से जिलों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों,

स्कूल, कालेजों, अस्पताल, पार्क, सड़कों और हवाई अड्डों के नाम उनके ऐतिहासिक महत्व के आधार पर रखे जाएंगे।

इसी कड़ी में अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किया जावेगा।

आज के ताजा समाचार !

देश में रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण !

आज के ताजा समाचार; देश मे हुआ रिकार्डतोड़ टीकाकरण (कोविड 19)

1 दिन में 88.13 लाख लोगों को लगी है वैक्सीन !

कोविड-19 से लड़ने और बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है।

भारत सरकार इस दिशा में बहुत गंभीर है और हर व्यक्ति को वैक्सीन लगे इसके लिए कटिबद्धता

प्रदर्शित करते हुए वैक्सीन की गतिशीलता बनाई रखी है।

देश में बीते सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण किया गया और पूरे देश में 88.13 लाख लोगों को,

एक ही दिन में वैक्सीन लगाई गई। जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है।

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 55 करोड़, 47 लाख, 30 हजार का टीकाकरण कवरेज हो गया।

जिसमें 43 करोड़ , 11 लाख, 94 हजार लोगों को प्रथम डोज एवं 12 करोड़ 35 लाख 35 हजार लगभग लोगों को

दोनों डोज का वैक्सीन लगाया जा चुका है। कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग ,

बार-बार हाथों के धोने के साथ ही वैक्सीन का लगाया जाना बहुत जरूरी है। (आज के ताजा समाचार ) ✍️ आकाश दीक्षित एडवोकेट!

आज के ताजा समाचार में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उत्तर प्रदेश सरकार की नई घोषणा और रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ ही अगले दिन की सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों की जानकारियों और देश विदेश की सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल को जानने के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढें !

अफगानिस्तान की ताजा खबर ; झलकियां ! इतिहास जानें, अपडेट रहें !!

अब पढें न्यूज़ अपडेट ; तीसरे स्टेज पर भटकने से इसरो का मिशन फेल !

सदन में सांसदों का व्यवहार ; देश का बुध्दिजीवी दुखी !

https://youtu.be/hEpCMiH35zk

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!