चीटियों की दवा Total Post View :- 2102

हर तरह की चीटियों की समस्या को दूर करें ; कुछ आसान उपाय !

नमस्कार दोस्तों ! हर तरह की चीटियों की समस्या को दूर करें कुछ आसान उपाय ! चीटियों से सभी परेशान रहते हैं। यह ग्लोब बगीचों में और दरवाजे खिड़की फर्श मिठाइयों में खाने की सामग्री में अक्सर हो जाए करती हैं। जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है मिठाई कितनी भी पैक करके क्यों ना रखी जाए चीटियां उसका पता ढूंढ ही लेती है और फिर उसमें इतने अच्छे से घुस जाती हैं कि मिठाई को फेंकना ही पड़ता है।

किंतु चीटियां घर पर कुछ शुभ संकेत लेकर भी आती हैं। या कभी-कभी आने वाले संकट की सूचनाएं लेकर भी प्रवेश करती हैं । ऐसे में उन्हें मार डालना उचित नहीं है । इससे चींटी की हत्या करने का पाप लगता है ।अतः कुछ घरेलू उपाय जिनसे चीटियां संतुष्ट होकर खुद ब खुद उस स्थान को छोड़ देती हैं और साथ ही आपके आने वाले संकट को दूर करती हैं और शुभ सूचनाओं में बढ़ोतरी करती हैं। जानते हैं ऐसे ही घरेलू उपाय और हर तरह की चीटियों को घर से दूर भगाते हैं।

हर तरह की चीटियों को दूर करने वाले आसान घरेलू उपाय !

1- जिस तरह चीटियां मिठाई की खुशबू को पसंद करती हैं उसी तरह नींबू की खुशबू को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती

ऐसे में जिस स्थान पर मिठाई रखी हो उसके आसपास नींबू के छिलके डाल दें चींटी नहीं आएगी ।

2- आपने यह भी देखा होगा कि पूजा वाले स्थान पर चीटियां नहीं रहती।

उसका कारण है कपूर ! कपूर की खुशबू से मक्खी, मच्छर कीड़ा, मकोड़ा आदि दूर भागते हैं ।

अतः जहां पर भी चीटियां हो उस स्थान पर कपूर की गोलियां रख दें ।

या उसका चुरा करके डाल दें चीटियां भाग जाएंगी।

3- केरोसिन या मिट्टी का तेल भी चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होता।

अतः किसी ड्रॉ पर या सिरिंज की मदद से चीटियों के बिल में केरोसिन या मिट्टी का तेल डाल देने पर

उसकी खुशबू से चीटियां उस स्थान को छोड़कर चली जाती हैं।

कभी-कभी मिट्टी तेल डालकर घर में पोछा लगना चाहिए

4- साबुत लौंग चीटियों को भगाने में बहुत ही कारगर होती है।

इसे चींटी के बिल पर या चींटी निकलने वाले स्थान पर रख देने से इसकी खुशबू से या

इसे खाकर चीटियां वापस चली जाती हैं और दोबारा नहीं आती। शक्कर में चीटियां होने पर लौंग डालना चाहिए।

हर तरह की चींटियों को दूर करें !

5- कई बार दालों में और चावल के डिब्बों में भी चीटियां हो जाती हैं ऐसी स्थिति में

उसमें तेजपत्ता डाल देने पर चीटियां वहां से भाग जाती है।

6- सुखी पुदीना की पत्तियां चीटियों को दूर भगाने के लिए बहुत अच्छा उपाय हैं ।

इसके लिए पुदीना की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और

चींटी निकलने वाले स्थान पर इससे डाल दें, चीटियां भाग जाएंगी।

7- घर में अक्सर बड़े बूढ़े बताते रहते हैं कि चींटी निकलते ही उस स्थान पर चीनी मिला हुआ आटा डालने से

हर तरह की चींटियों से मुक्ति पाई जा सकती है। साथ ही चीटियों को आटा खिलाने से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

8- अक्सर घर में किसी एक स्थान से झुंड के झुंड चीटियां निकलती चली आती है ।

अतः हल्दी पाउडर भी चींटी निकलने वाले स्थान पर या उनके बिल के आसपास डाल देने से चीटियां भाग जाती हैं।

9- हर तरह की चीटियों को भगाने के लिए बोरेक्स + पानी + चीनी का पेस्ट बनाकर इसे जगह जगह ,

किसी ढक्कन में या दराज में रख देने से चीटियां इसे खाकर भाग जाती है ।

और दुबारा नहीं आती। ऐसा बार-बार दोहराने से चीटियाँ आना बंद हो जाती है।

हर तरह की चीटियों से छुटकारा पाने के उपाय !

10- बेकिंग सोडा और पिसी चीनी को अच्छे से मिलाकर खिड़की की दरारे और फर्श पर जहां से

चीटियां आती जाती हैं छिड़कने से चीटियां इसे खाते ही भाग जाती है।

11- कभी-कभी आप देखते होंगे कि चीटियां किसी एक जगह से लगातार निकलती जा रही है

जिससे पूरा की पूरा झुंड बन जाता है ऐसे में सफेद सिरका का पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे कर दें ।

और उस स्थान पर पहुंचा लगा दे इससे वे अपना रास्ता भटक जाती है।

सिरका की तेज गंध होने से वे वहां बिल्कुल नहीं आती।

12- यदि आप लाल चीटियों से परेशान है तो जहां भी चीटियों के छेद हो ,

वहां पर सोडा और सिरका मिलाकर भर देने से चीटियां नहीं आती ।

पेड़ पौधों में होने वाली चीटियों से बचाव !

13- अक्सर पौधों में भी चीटियां हो जाती है या फिर फूलों में, फूलों की कलियों में तथा बीजो में ,

जड़ों में चीटियां हो जाती हैं और वह उन्हें खाकर नष्ट कर देती हैं ।

ऐसे में उनसे बचने के लिए विम लिक्विड दो चम्मच और 1 लीटर पानी अच्छी तरह मिक्स करके,

पौधों में स्प्रे करने से चीटियां भाग जाती हैं ।

14- पौधों की चींटियों को दूर भगाने के लिए किसी भी तरह का सर्फ 10 ग्राम और 1 लीटर पानी

अच्छी तरह मिक्स कर के पौधों पर इसका छिड़काव करने से चीटियां दूर हो जाती हैं।

ऐसे ही घरेलू उपायों को करके हर तरह की चीटियों को दूर भगाया जा सकता है। अतः आपके पास जो उपलब्ध हो उसी साधन से घर में और पौधों में हो रही हर तरह की चीटियों को दूर करें।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किचन में भोजन वाले स्थान पर सिरका और पानी का पोछा लगाने से चीटियां नहीं आती है ,अतः अवश्य प्रयोग करें।

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी अवश्य पढ़ें ।

छिपकली भगाने का स्प्रे ; हैरान हो जाएंगे छिपकली से सम्बंधित रोचक तथ्य जानकर !

कॉकरोच मारने का स्प्रे ; जानिए कॉकरोच से होने वाली बीमारी के बारे में !

वन तुलसी के फायदे : आश्चर्यजनक औषधि है ये !

https://youtu.be/v7fzvEubkd4

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!