हाथों के झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो जानिए अचूक उपाय! Total Post View :- 929

हाथों की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो जानिए अचूक उपाय!

नमस्कार दोस्तों ! नमस्कार दोस्तों ! क्या आप हाथों की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं ? जी हाँ ! यह आपको समय से पहले बूढ़ा दिखाती हैं। यदि ऐसा है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है । आज हम इन्हें दूर करने के बहुत ही सरल उपाय लेकर आए हैं । जिसे अपनाकर आप अपनी उम्र से आधे नजर आएंगे। खूबसूरती के प्रति जागरूकता न केवल स्त्रियों का अधिकार है । बल्कि आजकल पुरुष वर्ग भी इसकी प्रति सचेत नजर आता है ।

कई बार खूबसूरत चेहरे वाली शख्सियत भी अपने हाथों को छुपाती नजर आती है । इसका कारण है हाथों की झुर्रियां ! हमारा पूरा ध्यान चेहरे की स्किन की ओर होता है । जबकि हाथ और पैरों से ज्यादा उपयोग लिया जाता है फिर भी उनकी केयर उतनी नहीं की जाती । जिससे हाथ और पैरों की स्किन हमसे नाराज हो जाती है । और जल्दी ही बूढ़ी दिखने लगती है। इसीलिए अपने हाथों कि नाराज स्किन को मनाने के लिए कुछ करते हैं !

हाथों की झुर्रियां दूर करने के उपाय !

झुर्रियां होने का क्या कारण है !

  • किसी भी रोग को दूर करने के पहले उस रोग के कारण को जान लेने से उसे दूर करना आसान हो जाता है।
  • हमारे शरीर में रूखापन आने से झुर्रियां पड़ने लगती हैं। रूखापन पानी की कमी से होता है।
  • अब आप झुर्रियां होने का कारण जान चुके हैं अतः किसी भी तरह से इन कारणों की पूर्ति करते रहें।
  • यह आपके विवेक पर निर्भर करता है कि आप किस तरह अपने स्किन को नर्म और मुलायम रखते हैं।
  • हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए 3 स्टेप में कार्य करने होंगे ।

हाथों की झुर्रियां दूर करने के लिए स्क्रबिंग अवश्य करें!

  • यह स्किन को साफ करने में बहुत मदद करती है। इसके लिए घर पर ही मौजूद चीजों से स्क्रब तैयार करें।
  • स्क्रबिंग के लिए 2 चम्मच राई +1 चम्मच चीनी +1/2 चम्मच ऑलिव ऑयल और कुछ बूंदे नींबू के रस की ले।
  • राई को मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • उसमें चीनी + ऑलिव ऑइलऔर नींबू मिलाकर के 2 से 3 मिनट तक अपने झुर्रियों वाले स्थान पर स्क्रब करें ।
  • स्क्रब करने के बाद हाथों को पानी से धो लें । अब इस पर मास्क या पैक लगाएंगे।

मास्क या पैक हाथों की झुर्रियों को दूर करता है!

  • पैक बनाने के लिए हिबिस्कुस पाउडर एक चम्मच + 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर + 1टमाटर का रस + शहद ।
  • इन सभी को मिक्स करके हाथों में पैक लगा लेंगे।
  • 10 मिनट बाद इसे धो लें और हाथों को सुखाकर उसमें बादाम का तेल लगाएं ।
  • इस तरह हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग और मास्क लगाने से आपकी स्किन 50 की उम्र में भी 25 की लगेगी ।

तीसरा स्टेप !

  • जो कार्य आपको प्रतिदिन सोने के पूर्व करना है।
  • यह आपके हाथों को नरम, कोमल और मुलायम तथा चमकदार बनाता है ।
  • इसके लिए नींबू + गुलाब जल + ग्लिसरीन इन तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें।
  • रात को सोते समय इसे अपने हाथों में झुर्रियों वाले स्थान पर लगा कर सो जाएं ।
  • सुबह सादे पानी से इसे धो लें । इस तरह आपके हाथों की झुर्रियां धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी ।
  • और आपके हाथ जवान नजर आने लगेंगे फोन मेरा

यह सभी हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या में होने वाले कार्य हैं। इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा काम हमारा हाथों से होता है। और इसमें हर तरह की धूल, मिट्टी, केमिकल, ऑयल, शैंपू, साबुन सभी का रिएक्शन होता रहता है । किंतु हम इसे नजरअंदाज कर जाते हैं। इसी कारण झुर्रियां पढ़ने लगती हैं। इसके अलावा कुछ लोगों की आदत होती है बार बर हाथ धोने की । जिसके कारण भी हाथों में रूखापन बढ़ जाने से झुर्रियां आने लगती हैं। अतः अपनी आदतों में सुधार लाकर, अपने हाथों की प्रतिदिन नियमित देखरेख करके हम अपनी उम्र को अपने हाथों से प्रकट होने से रोक सकते हैं।

इस प्रकार प्रतिदिन करने से आपके हाथों की झुर्रियां दूर हो जाएंगी और हाथों की स्किन चमकदार, कोमल व मुलायम हो जाएगी ऐसी ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

क्या आप जानते हैं : बुढापा रोकने के उपाय ?

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए असरदार उपाय : क्या आप अपनी उम्र से ज्यादा दिखते हैं !

वेट लॉस सूप रेसिपी ; सूप पीकर आसानी से वजन कम करें !

https://youtu.be/37hUtLum5Ls

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!