Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में Total Post View :- 855

Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में

Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में ; ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के पैर साफ-सुथरे, कोमल व स्वस्थ होते हैं, उसके घर में लक्ष्मी निवास करती है।

अब लक्ष्मी की कामना किसे न होगी, किंतु लाख जतन करने पर भी पैरों की देखरेख करना मुश्किल ही हो जाता है। एक तो उतना समय नहीं होता दूसरा पार्लर का खर्चा उठा पाना सबके बस की बात नहीं होती ।

यदि आपकी भी यही समस्या है, तो बिल्कुल भी ना घबराएं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में। जिसमें हम निम्न बिंदुओं की जानकारी आपको देंगे ।

जिसे पढ़ने के बाद आप अपने घर पर ही उपलब्ध सामग्रियों से आसानी से पेडीक्योर कर सकेंगे । वह महत्वपूर्ण बिंदु निम्नानुसार है। अपने घर में आने वाली लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाएं ।

  1. What is Pedicure? | पेडीक्योर किसे कहते हैं |
  2. Types of Pedicures | पेडीक्योर के प्रकार | Types of Pedicures
  3. Pedicure ingredients | पेडीक्योर की सामग्री |
  4. How to do pedicure at home in hindi पेडीक्योर कैसे करते हैं ।
  5. Benefits of Pedicure | पेडीक्योर के लाभ |
  6. Pedicure kit | पेडीक्योर किट

पेडीक्योर किसे कहते हैं | What is Pedicure?

  • यह पैरों को दिया जाने वाला एक उपचार है । जिससे पैरों में होने वाली प्रॉब्लम को ठीक किया जाता है।
  • दूसरे शब्दों में पेडीक्योर पैरों की गहराई से सफाई करना है। जिससे पैर स्वस्थ सुंदर एवं मुलायम होते हैं।
  • पेडीक्योर में पैरों की संपूर्ण भाग अर्थात तलवे उंगलियां नाखून एवं घुटने से नीचे पिंडली तक के हिस्से की सफाई शामिल होती है।
  • इसमें पैरों की सफाई एवं मसाज की जाती है , जिसे पेडीक्योर कहा जाता है।

पेडीक्योर के प्रकार | Types of Pedicures

पैडिक्योर अनेक प्रकार के होते हैं। जिनमें से कुछ बेसिक पैडिक्योर के नाम इस प्रकार है

Sl.
No.
पेडीक्योर
(हिंदी में)
पेडीक्योर
(इंग्लिश में
01.मिनी पेडीक्योरMini Pedicure
02.रेगुलर पेडीक्योरRegular Pedicure
03.स्पा पेडीक्योरSpa Pedicure
04.साल्ट पेडीक्योरSalt Pedicure
05.चॉकलेट पेडीक्योर साल्ट पेडीक्योरChocolate Pedicure
06.जेल पेडीक्योरGel Pedicure
07.फिश पेडीक्योरFish Pedicure
08.फ्रेंच पेडीक्योरFrench Pedicure
09.वाटरलेस पेडीक्योरWaterless Pedicure
Types of Pedicures; Pedicure At Home DIY Idea In Hindi

यह कुछ विशेष प्रकार के पेडीक्योर हैं। जो पैरों की उपचार के लिए किये जाते हैं। किंतु हम यहां पर सामान्य पेडीक्योर सीखेंगे । जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार घर पर ही आसान तरीके से कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं पेडीक्योर में लगने वाली सामग्री-

पेडीक्योर की सामग्री | pedicure ingredients

Sl.
No.
पेडीक्योर की सामग्री
(हिंदी में)
पेडीक्योर की सामग्री (इंग्लिश में)
01.गर्म / हल्का गुनगुना पानीwarm / lukewarm water
02.शैम्पूShampoo
03.नमकSalt
04.खाने का सोडाbaking soda
05.नींबूLemon
06.पत्थरStone
07.टूथब्रशToothbrush
08.नेलकटरNail cutter
09.मसाज क्रीमMassage Cream
10.तौलियाTowel
11.सादा पानीPlain Water
12.एलोवेरा जैलAloevera gel
13.नेलपॉलिशNail polish
पेडीक्योर की सामग्री | pedicure ingredients

उपरोक्त सभी सामग्री प्रत्येक घर में आसानी से उपलब्ध होती हैं। उपलब्ध सामग्री एकत्रित करने के बाद आप पेडीक्योर करने के लिए तैयार हैं। सारी चीजों को एक जगह इकट्ठा कर लें । अब हम जानेंगे कि पेडीक्योर कैसे करते हैं।

पेडीक्योर कैसे करते हैं | How To Do Pedicure At Home In Hindi

अब हम आपको पेडीक्योर करने की स्टेप बाय स्टेप विधि बताएंगे । जिसे आप आसानी से कर सकते हैं। इसे हम 3 स्टेप में पूरा करेंगे। यह 3 स्टेप इस प्रकार होंगे-

  1. पैरों की सफाई
  2. मसाज
  3. नेल पॉलिश लगाना

पैरों की सफाई करना | Foot Scrub

  • इसके लिए एक बर्तन में हल्का गर्म पानी लेंगे, एक चम्मच शैंपू मिला लेंगे।
  • इस पानी में एक चम्मच नमक, आधा चम्मच खाने का सोडा, आधा नीबू का रस मिलाएं।
  • इस पानी में अपने दोनों पैरों को 5 मिनट तक भीगा कर रखेंगे।
  • अब पत्थर की सहायता से एड़ी तलवे और पंजों में हल्के हाथों से रगड़ते हुए डैड स्किन को निकालेंगे।
  • ज्यादा जोर से नहीं लगाना है अन्यथा पैर छिल सकते हैं।
  • अब टूथ ब्रश की सहायता से तलवे के ऊपर वाले हिस्से एवं नाखूनों को अच्छी तरह घिस कर साफ करेंगे।
  • उपरोक्त सफाई में लगभग 10 मिनट तक पानी में पैर डूबे रहेंगे।
  • जिससे पैरों का मैल अच्छी तरह साफ हो चुका होगा और मृत त्वचा भी निकल जाएगी।
  • पैर को सादे पानी से धोकर हल्का सा पोंछ लेंगे।

पैरों की मसाज करना | Foot Massage

  • अब पैरों में क्रीम लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक अच्छी तरह पैरों की मालिश करेंगे।
  • इस तरह से पैरों में रूखापन दूर होकर पैर नरम व मुलायम होंगे।
  • पैरों के धोने के बाद यह मुख्य प्रक्रिया होती है जो हमारे पैरों का पूर्ण इलाज करती है ।
  • जिसके जरिए हमारी पैरों की नसों को आराम मिलता है और पोषण भी मिलता है।
  • अतः इसे बड़े प्रेम से हल्का हल्का दबाते हुए करना चाहिए।
  • पैरों में लगी हुई क्रीम जब अच्छी तरह सूख जाए तब हम मालिश करना बंद कर देंगे।

नेल पॉलिश लगाना | Applying Nail Polish

  • तौलिया को पानी में भीगा कर हल्के हाथों से क्रीम को साफ कर ले।
  • पैरों के नाखूनों को आकार में काट लें।
  • अब एलोवेरा जेल से1 मिनट तक मसाज कर ले।
  • जैल सूख जाने पर नाखूनों में अपना मनपसंद नेल पॉलिश लगा लें। ।
  • इसे हफ्ते में या महीने में एक बार अवश्य करें ।
  • इस तरह मिनटों में Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में आप सीख चुके हैं।
  • अब जानते हैं पेडीक्योर के लाभ क्या है।

पेडीक्योर के लाभ | Benefits of Pedicure

  • फटी एड़ियों से राहत मिलती है।
  • डैड स्किन निकल जाती है।
  • इन्फेक्शन दूर होता है।
  • थकान व तनाव दूर होता है।
  • नसों व पैरों के दर्द में आराम मिलता है।
  • ब्लड सर्कुलेशन होता है।
  • पैर सुंदर कोमल व मुलायम हो जाते है, जो आपकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं।

Pedicure kit | पेडीक्योर किट

पैरों के सफाई से सम्बंधित उपकरण जरूर अपने पास रखें। इनकी मदद से पैरों की सफाई करना और भी आसान हो जाता है।

01. पैरों को पानी मे डुबोने के लिए टब
02.एक अच्छा फुट स्क्रब
03.नेल क्लिपर
04.क्यूटिकल पुशर
05.नेल फाइल, नाखून घिसने के लिए
06.प्यूमिस स्टोन / फुट फाइल
07नेल स्क्रबर
08.नेल पॉलिश रिमूवर
09.क्यूटिकल क्रीम
10.कॉटन पैड
11.तौलिया
Pedicure kit – Pedicure At Home DIY Idea In Hindi

अंत में | Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में

आज आपने What is Pedicure? | पेडीक्योर किसे कहते हैं, Types of Pedicures | पेडीक्योर के प्रकार, Pedicure ingredients | पेडीक्योर की सामग्री, How to do pedicure at home in hindi पेडीक्योर कैसे करते हैं, Benefits of Pedicure | पेडीक्योर के लाभ,Pedicure kit | पेडीक्योर किट के बारे में सीखा।

आशा है आपको Pedicure At Home DIY Idea In Hindi | घर पर पेडीक्योर DIY Idea हिंदी में से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा। इसकी मदद से आप अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते है।

अंत तक लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!