Kahani -pnchtantra ki Total Post View :- 630

Panchtantra ki shikshaprad kahaniyan ; bramhan ka ..!

Panchtantra ki shikshaprad kahaniyan ; bramhan ka sapana कहानियां जो जीवन को सही ढंग से जीने का रास्ता दिखाती हैं। जीवन में सच्चा मित्र बनकर जीवन भर साथ निभाती हैं। अपने बच्चों को ऐसा ही पथप्रदर्शक मित्र दें। कहानियों से सबक लेना सिखाएं। कहानियां सूझ बूझ पैदा करती हैं जो जीवन मे बहुत कम आती है। Panchtantra ki shikshaprad kahaniyan इन्ही में से एक हैं , जिन्हें हम बचपन से पढ़ते सुनते आ रहें हैं।

Panchtantra ki shikshaprad kahaniyan ; bramhan ka sapana.

एक वक्त की बात है, किसी शहर में एक कंजूस ब्राह्मण रहता था।

एक दिन उसे भिक्षा में जो सत्तू मिला, उसमें से थोड़ा खाकर बाकी का उसने एक मटके में भरकर रख दिया।

फिर उसने उस मटके को खूंटी से टांग दिया और पास में ही खाट डालकर सो गया।

सोते-सोते वो सपनों की अनोखी दुनिया में खो गया और विचित्र कल्पनाएं करने लगा।

वो सोचने लगा कि जब शहर में अकाल पड़ेगा, तो सत्तू का दाम 100 रुपये हो जाएगा।

मैं सत्तू बेचकर बकरियां खरीद लूंगा। बाद में इन बकरियों को बेचकर गाय खरीदूंगा।

इसके बाद भैंस और घोड़े भी खरीद लूंगा। कंजूस ब्राह्मण कल्पनाओं की विचित्र दुनिया में पूरी तरह खो चुका था।

उसने सोचा कि घोड़ों को अच्छी कीमत पर बेचकर खूब सारा सोना खरीद लूंगा।

फिर सोने को अच्छे दाम पर बेचकर बड़ा-सा घर बनाऊंगा।

मेरी संपत्ति को देखकर कोई भी अपनी बेटी की शादी मुझसे करा देगा।

शादी के बाद मेरा जो बच्चा होगा, मैं उसका नाम मंगल रखूंगा।

फिर जब ..

फिर जब मेरा बच्चा अपने पैरों पर चलने लगेगा, तो मैं दूर से ही उसे खेलते हुए देखकर आनंद लूंगा।

जब बच्चा मुझे परेशान करने लगेगा, तो मैं गुस्से में पत्नी को बोलूंगा और कहूंगा कि ,

तुम बच्चे को ठीक से संभाल भी नहीं सकती हो। अगर वह घर के काम में व्यस्त होगी,

और मेरी बात का पालन नहीं करेगी, तब मैं गुस्से में उठकर उसके पास जाऊंगा

फिर उसे पैर से ठोकर मारूंगा। ये सारी बातें सोचते-सोचते ब्राह्मण का पैर ऊपर उठता है

और सत्तू से भरे मटके में ठोकर मार देता है, जिससे उसका मटका टूट जाता है।

इस तरह सत्तू से भरे मटके के साथ ही कंजूस ब्राह्मण का सपना भी चकनाचूर हो जाता है।

कहानी से शिक्षा ( learning from story)

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी भी काम को करते वक्त मन में लोभ नहीं आना चाहिए।

लोभ का फल कभी भी मीठा नहीं होता है। साथ ही सिर्फ सपने देखने से सफलता नहीं मिलती,

इसके लिए मेहनत करना भी जरूरी है।

http://Indiantreasure. in

इसे भी पढें!

शिक्षाप्रद व प्रेरक कहानी : चुन, मुन, धुन, आरी, प्यारी !

दादी कहे कहानी लघुकथा ; श्रीमती मनोरमा दीक्षित ( पूर्व प्राचार्या) मण्डला!

बाबा जी का भोग (कथा कहानी) मुंशी प्रेमचंद की लघु कथाएं!

कहानी मछुए की बेटी सुभद्रा कुमारी चौहान! ( हिंदी कहानियाँ)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!