9 भाग्यशाली पौधे जो आपके भाग्य को चमका देंगे | 9 Lucky Plants That Will Brighten Your Destiny Total Post View :- 1396

जरूर लगाएं 9 भाग्यशाली पौधे ; जो आपके भाग्य को चमका देंगे

जरूर लगाएं भाग्यशाली पौधे जो आपके भाग्य को चमका देंगे ; वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर यह पौधे आपके घर में हैं तो यह आपकी सुख समृद्धि और भाग्य को बढ़ाने वाले माने जाते हैं।

हम सभी इस बात को जानते हैं कि हमारे आसपास की चीजें पेड़ पौधे या अन्य वस्तुएं हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं । इसमें से निकलने वाली सूक्ष्म तरंगे हमारे जीवन में खुशियां लाने में सक्षम होती हैं।

आज हम ऐसे भाग्यशाली चमत्कारी पौधों के बारे में जानेंगे जिन्हें लगाकर हम अपने भाग्य का सितारा चमका सकते हैं। तो बिना देर किए जानते हैं वे 9 पौधे कौन से हैं और किस तरह हमारे भाग्य को बना सकते हैं –

भाग्यशाली पौधों की सूची

क्रमांकपेड़- पौधे
01.तुलसी
02.अनार
03.आंवला
04.हल्दी
05.नारियल
06.कृष्णकांता
07.श्वेतार्क
08.गेंदा
09.अशोक
9 भाग्यशाली पौधों की सूची

जरूर लगाएं 9 भाग्यशाली पौधे जो आपके भाग्य को चमका देंगे

आइए यह जानते हैं कि किस तरह से यह पौधे हमें लाभ पहुंचाते हैं। प्रत्येक पौधे का अपना एक गुण और प्रभाव होता है। उसकी उपस्थिति से हमारे जीवन में उस पौधे में उपस्थित ऊर्जा हमें मिलती है। तथा हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने लगता है।

तुलसी

  • हमारे देश में तुलसी के पौधे की बहुत अधिक महिमा बताई गई है। इसमें सभी देवी देवताओं का वास होता है।
  • मूलतः तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है ।
  • इसकी उपस्थिति से घर में मौजूद नकारात्मकता समाप्त होती है।
  • तुलसी के पत्ते पीने के पानी में डालने से व्यक्ति की मानसिकता में बदलाव आने लगता है। व सात्विक प्रवृत्ति का हो जाता है।
  • लक्ष्मी का स्वरूप होने से यह धन को अपनी और आकर्षित करता है।
  • आपकी समृद्धि को दुगुना कर देता है । तुलसी के पौधे को सम्मान पूर्वक लगाना चाहिए।
  • दक्षिण दिशा में कभी भी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए।
  • पूर्व या उत्तर की दिशा में रखा हुआ तुलसी का पौधा आपकी समृद्धि सुख शांति को बढ़ाता है ।

अनार

  • अनार का पौधा समृद्धि का सूचक है। यह घर में समृद्धि को लाता है।
  • माना जाता है कि जिस प्रकार एक अनार में अनेकों बीज आपस में घुसे हुए रहते हैं उसी प्रकार आपकी समृद्धि भी हजार गुना बढ़ती है।
  • यह शुभ फलदाई पौधे घर में होने से आपकी सुख शांति और समृद्धि को बढ़ाते हैं।
  • ये आपके ऐश्वर्य में चार चांद लगाते हैं । अतः इन्हें अपने आंगन की शोभा अवश्य बनाएं।

आंवला

  • हमारे धार्मिक ग्रंथों के अनुसार आंवला देव वृक्ष माना जाता है।
  • इसकी उपयोगिता शायद इसीलिए भी अधिक है कि यह अनेकों औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
  • यह आरोग्य प्रदान करने में सर्वोपरि माना जाता है।
  • एक आंवला प्रतिदिन खाने से आप निरोगी रह सकते हैं तथा बुढ़ापा भी आपसे दूर भागेगा।
  • यह पौधे आपके घर में सुख शांति और समृद्धि लाते हैं ।अतः इनका घर में होना अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • वैसे भी आंवला नवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है ।
  • ऐसा माना जाता है कि इस दिन इस वृक्ष की पूजा करने व इस वृक्ष के नीचे भोजन करने कराने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है ।

हल्दी

  • हमारे देश में हल्दी को अत्यंत शुभ हो और पवित्र माना जाता है।
  • हिंदुओं में हल्दी की पूजा की जाती है ।देवताओं को भी हल्दी अर्पण की जाती है।
  • कोई भी पूजा बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती । यह अत्यंत पवित्र और शुभ होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी की जिस तरह से गांठे बढ़ती जाती है और आपस में जुड़ी रहती है,
  • उसी प्रकार परिवार में संतति का आपस में जुड़ाव और बढ़ोतरी होती है।
  • हल्दी का पौधा लगाया जाना अत्यंत शुभ होता है। इसे आप अपने घर के गमले में भी लगा सकते हैं ।

नारियल

  • मान सम्मान का सूचक होता है नारियल का वृक्ष
  • जिस घर में नारियल का वृक्ष होता है उस घर के लोगों मान सम्मान में वृद्धि करता है।
  • नारियल देव वृक्ष है । इसके फल जिन्हें हम नारियल कहते हैं यह देवी देवताओं को चढ़ते हैं ।
  • यह अत्यंत गुणकारी होता है । स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अनेक लाभ प्रदान करता है ।
  • घर में नारियल का पौधा लगाया जाना अत्यंत अशुभ फलदायक माना जाता है ।

कृष्णकांता

  • इसमें नीले रंग की पुष्प लगते है। यह भगवान शिव एवं विष्णु जी को अत्यंत प्रिय होता है ।
  • इससे घर के सामने लगाया जाना चाहिए ।
  • यह घर को बुरी नजर से बचाता है तथा नकारात्मक शक्तियों को अंदर प्रवेश नहीं करने देता ।
  • इसकी पत्तियां छोटी-छोटी और यह बेलानुमा होता है ।
  • अत्यंत खूबसूरत पौधा होने के कारण यह आपके बगीचे को और भी सुंदर बना देता है।
  • अतः इसे अपने घर के आंगन में अवश्य लगाएं । यह आपके घर को सुरक्षा प्रदान करता है।

श्वेतार्क

  • भगवान गणपति को पसंद यह श्वेतार्क अत्यंत शुभ फलदाई होता है।
  • जिस प्रकार भगवान श्री गणेश सारे विघ्नों को हरते हैं और बुद्धि प्रदाता हैं।
  • सभी कार्यों को निर्विघ्नं पूरे करने वाले हैं, उसी तरह यह पौधा आपके घर में होने वाले प्रत्येक कार्य को, बिना किसी विघ्न के संपन्न कराता है।
  • यह आपके घर में बच्चों के मानसिक विकास में बहुत लाभदायक होता है।
  • श्वेतार्क सकारात्मक उर्जा को प्रसारित करता है, जिससे सभी का मन प्रफुल्लित रहता है।
  • जीवन में तरक्की करने के लिए आगे बढ़ाता है। शुभता की ओर ले जाता है ।

गेंदा

  • कई किस्मों में पाया जाने वाला गेंदा का फूल अत्यंत सुंदर होता है।
  • यह गार्डन में बहुत ही प्यारा लगता है । इसकी खुशबू से पूरा घर महक उठता है ।
  • यह आपके बृहस्पति ग्रह को मजबूत करता है, जो दांपत्य जीवन के लिए बहुत ही प्रभावशाली ग्रह होता है।
  • यदि किसी का बृहस्पति कमजोर हो तो उसे अपने घर में गेंदा के अनेक पौधे लगाने चाहिए।
  • जिससे वह बृहस्पति ग्रह को मजबूत बना सकता है। यह आपकी दांपत्य जीवन में मधुरता लाता है ।
  • गेंदे का पौधा अवश्य अपने घर में लगाएं, यह आपके जीवन को सुख में बना देगा।

अशोक

  • नाम से ही स्पष्ट प्रतीत होता है कि जो शोक रहित कर दे अर्थात अशोक।
  • दुख को हरने वाला यह पौधा यदि आपके घर पर हो तो यह आपके सारे दुख और पीड़ा को समाप्त कर देता है।
  • बच्चों के मानसिक विकास के लिए और बुद्धि की प्रबलता के लिए अशोक का पौधा अवश्य घर पर लगाएं।
  • यह पौधा बच्चों का तीव्रता से विकास करने में मदद करता है। साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि लाता है तथा सारे कष्ट और क्लेश को मिटा देता है ।

निष्कर्ष

आज आपने 9 चमत्कारी पौधे जाने जो कि आप को भाग्यशाली बनाते हैं तथा आपकी सुख समृद्धि और शांति को बढ़ाते हैं ।

आशा है आपको 9 भाग्यशाली पौधों से संबंधित यह लेख अवश्य पसंद आया होगा । अतः जहां कहीं भी आपको ये दिखाई दें जरूर लगाएं भाग्यशाली पौधे ।

यह पौधे निश्चित रूप से आपके भाग्य को मजबूत बनाएंगे। अतः इनमें से जो भी पौधा आपकी पसंद का हो, उसे आप अपने घर में अवश्य लगाएं।

यदि आपके घर में इनमें से कोई पौधा पहले से ही मौजूद हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, कि वह कौन सा पौधा है, जो आपके घर पर मौजूद है।

लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!