Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल का उपचार मेरे पास हिंदी में Total Post View :- 420

Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में

Hair care treatment near me in hindi – बालों की खूबसूरती व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है। महिलाएं हो या पुरुष, बूढ़े हों या जवान, ऐसा कौन होगा जिसे खूबसूरत बालों की चाहत न होगी।

आपकी इसी चाहत का ध्यान रखते हुए Hair Care Treatment Near Me In Hindi में चमत्कारी उपचार बताएंगे। जिससे आपके बेजान बाल भी बोल उठेंगे। तो आइए बिना देर किए मुद्दे पर आते हैं-

  • Care Of Hair In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में
  • Who Treats Hair Problem| बालों की समस्या का इलाज कौन करता है।
  • Hair Treatment At Home In Hindi | List Of Hair Mask Name घर पर बालों का उपचार हिंदी में।
  • Hair Care Treatment Near Me In Hindi | मेरे पास बालों की देखभाल का उपचार हिंदी में।
  • How To Make And Apply Hair Mask In Hindi | हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका हिंदी में।
  • अंत में | Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में

Care Of Hair In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में

  1. सबसे पहले अपने बालों की प्रकृति के बारे में जाने की यह किस प्रकृति के हैं। जैसे तैलीय बाल, रूखे बाल।
  2. बालों को आवश्यकता अनुसार सप्ताह में 1 से 2 बार अवश्य धोएं।
  3. सप्ताह में एक बार बालों में अवश्य लेप /मास्क लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है।
  4. तेल हमेशा बालों की जड़ (सिर) में लगाएं, बालों में नहीं।
  5. सिर की नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन होता है।
  6. सिर को हमेशा नरम व मुलायम रखें। कड़े व रूखे सिर में बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं
  7. याद रखें बाल बेजान होते हैं, उनका पोषण आपके सिर से होता है।
  8. बालों की जड़ों में पोषक तत्व पहुंचाने होते हैं, तभी बाल नरम- मुलायम व चमकदार होते हैं।
  9. कैमिकल युक्त शैम्पू व कंडीशनर का उपयोग करने से बालों की नैसर्गिक चमक समाप्त हो जाती है।
  10. बालों के नैसर्गिक सौंदर्य के लिए सिर व बाल में मास्क लगाया जाता है।
  11. जितनी बार शैम्पू करें उतनी बार मास्क अवश्य लगाएं, मास्क कैमिकल के असर को खत्म करता है।

Who Treats Hair Problem| बालों की समस्या का इलाज कौन करता है

  • हेयर प्रॉब्लम सभी को कभी न कभी होती ही है। ये प्रॉब्लम कई तरह की होती है।
  • जैसे बालों का झड़ना, गिरना, टूटना, रूखे होना, चिपचिपे होना, तैलीय होना, रूसी, जूं, लीक होना इत्यादि।
  • इन समस्याओं का निदान स्कल्प (सिर) से किया जाता है। बालों की जड़ों में आवश्यक तत्व पहुचाया जाता है।
  • अर्थात हमारे बालों की समस्या का निदान सिर से होता है। कुछ पोषक तत्व अपनी डाइट में शामिल करने होते हैं,
  • तो कुछ को बालों में मास्क के जरिये पहुंचाया जाता है। इसके चमत्कारी परिणाम होते है।
  • उम्र के साथ बालों की चमक खत्म होने लगती है, रूखापन आ जाता है। जिसमे ये मास्क अद्भुत कार्य करते हैं।
  • जिन प्रयोगों (मास्क) को मैं नीचे बताने जा रही हूं, वो मेरे आजमाए हुए सफलतम प्रयोग हैं।
  • आज आपको ऐसे चमत्कारी मास्क के बारे में बताऊंगी जिनके परिणाम मैने स्वयं महसूस किए है।
  • ये अत्यंत प्रभावशाली और बहुत जल्दी परिणाम देने वाले हैं। आइए जानते हैं उन चमत्कारी मास्क के बारे में-

Hair Treatment At Home In Hindi | List Of Hair Mask Name घर पर बालों का उपचार हिंदी में

Sl.
No.
हेयर मास्क (हिंदी में)हेयर मास्क (इंग्लिश में)
01.केले का मास्कBanana mask
02.करी पत्ता मास्कKari patta mask
03प्याज के रस का मास्कOnion juice mask
04.गुड़हल की पत्ती का मास्कHibiscus leaf mask
05.आमरूद के पत्तो का मास्कGuava leaf mask
Hair Treatment At Home In Hindi | List Of Hair Mask Name

Hair Care Treatment Near Me In Hindi | मेरे पास बालों की देखभाल का उपचार हिंदी में

  • जी हाँ! ये उपचार मेरे आजमाए हुए हैं। जिन्हें करने के बाद आपको बालों में कंडीशनर की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।
  • ऊपर बताए मास्क में से किसी एक का चुनाव कर लें। फिर प्रति सप्ताह इसे एक माह तक अप्लाई करें।
  • आपके बाल खुद बोल उठेंगे। स्वस्थ, काले, चमकीले हो जाएंगे जिन्हें आप खुद महसूस करेंगे।
  • ध्यान रखें कभी भी गंदे बालों पर मास्क न लगाएं। हमेशा अच्छे से बालों को धोकर गंदगी साफ कर लें।
  • क्योंकि मास्क के जरिये पोषक तत्व बालों की जड़ों यानी सिर में पहुंचना है।
  • मास्क बनाने व लगाने का तरीका जाने व इसे अवश्य अप्लाइ करें।

How To Make And Apply Hair Mask In Hindi | हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका हिंदी में

हेयर मास्क बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप स्वयं घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए ऊपर बताए गए 5 मास्क को बनाने व लगाने के तरीके जानते है –

केले का मास्क | Banana Mask

  • केले का मास्क बनाने के लिए छिलका हटाकर इसे मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
  • यह लिक्विड की तरह हो जाएगा। अब इसे पहले बालों की जड़ो (सिर) में अच्छी तरह लगा लें।
  • फिर बालों की लंबाई में नीचे सिरे तक अच्छी तरह लगा लें।
  • केले की मात्रा अपने बालों की ग्रोथ के मुताबिक 1, 2 ,3 कितना भी ले सकते हैं।
  • केला जितना अधिक पका होगा उसमें पोषक तत्व उतने ज्यादा होंगे ।

करी पत्ता मास्क | Kari Patta Mask

  • हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा मास्क है। इनके लिए करी पत्तों को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें।
  • पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं, फिर लम्बाई में बालों के निचले सिरे तक लगा लें।
  • सिर को कैप या प्लास्टिक की थैली से अच्छी तरह ढंककर 2 से 3 घंटे तक लगा रहने दें।
  • फिर सादे पानी से सिर धो लें।

प्याज के रस का मास्क | Onion Juice Mask

  • मास्क बनाने के लिए गहरे लाल रंग की छोटी वाली प्याज का उपयोग करें। इसमें अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • प्याज का ऊपर का हल्का सा सूखा वाला छिलका भर उतार लें। इसे मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
  • छन्नी से इस पेस्ट को छान कर प्याज का रस निकाल लें।
  • प्याज के रस को सिर व बालों में।अच्छी तरह लगा कर सिर व बालों को अच्छे से कवर कर लें।
  • इसे लगभग 1-2 घण्टे लगा रहने दें। फिर सादे पानी से अच्छी तरह धो लें।

गुड़हल की पत्ती का मास्क | Hibiscus leaf mask

  • गुड़हल की पत्तियों में चिकना व लसदार पदार्थ रहता है। यह बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है।
  • मास्क बनाए- पत्तियों को धोकर साफ कर लें। मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट बनाएं
  • अब इसे सिर व बालों में अच्छी तरह लगाकर बालों व सिर को ढंक ले। इसे 2 घंटे तक यूं ही लगा रहने दें।
  • अब सादे पानी से धो लें।

अमरूद की पत्ती का मास्क | Guava leaf mask

  • बालों को घना व मजबूत बनाता है अमरूद की पत्तियों का मास्क।
  • पत्तियों को अच्छे से धो लें, मिक्सी में बारीक पीस लें।
  • इसे बालों की जड़ों व बालों में अच्छे से लगा लें।
  • कम से कम 2 घंटे तक लगा रहने दें । बालों को ढंक कर रखें। दो घंटे बाद सादे पानी से धो लें।

How To Apply Hair Mask | हेयर मास्क लगाने का तरीका

  • किसी भी एक मास्क को कम से कम निरंतर 5 बार / या एक माह तक अवश्य लगाएं।
  • इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
  • मास्क लगाकर हेयर कैप या प्लास्टिक की थैली से बालों व सिर को अच्छी तरह ढंक लें। ताकि बाहर की हवा न लगे।
  • इस तरह सिर की गर्मी से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और रोमछिद्रों से पोषक तत्व बालों की जड़ों में पहुचेंगे।
  • इसे कम से कम 2 से 3 घंटे तक बालों में ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से सिर धो लें।
  • मास्क लगाने के बाद बालों में शैम्पू नहीं करना है। मास्क लगाने के पहले शैम्पू कर लें। बाद में नहीं करना है।
  • इस तरह सप्ताह में एक बार मास्क लगाने पर पहली बार मे ही आपको फर्क महसूस होगा।

अंत में | Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में

आज आपने बालों के बारे में Care Of Hair In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी मे, Who Treats Hair Problem| बालों की समस्या का इलाज कौन करता है।Hair Treatment At Home In Hindi | List Of Hair Mask Name घर पर बालों का उपचार हिंदी में।

Hair Care Treatment Near Me In Hindi | मेरे पास बालों की देखभाल का उपचार हिंदी में। How To Make And Apply Hair Mask In Hindi | हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका हिंदी में।

अंत में | Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में बारे में जाना। आशा है यह जानकारी आपके बालों की हर तरह की समस्या में लाभदायक होगी।

अपना कीमती समय निकालकर इसे अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Spread the love

2 thoughts on “Hair Care Treatment Near Me In Hindi | बालों की देखभाल हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!