भूल से भी ना लगाएं घर के सामने ये पौधे ! वरना झेलनी पड़ेगी...! Total Post View :- 1809

भूल से भी ना लगाएं घर के सामने ये पौधे ! वरना झेलनी पड़ेंगी….!

नमस्कार दोस्तों ! भूल से भी ना लगाएं घर के सामने ये पौधे ! प्रकृति और मनुष्य का बड़ा ही अटूट रिश्ता होता है। पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं, प्राणवायु देते हैं, ऑक्सीजन देते हैं । अतः यह माता के समान हितकारी होते हैं। बहुत से पौधे ऐसे होते हैं जिनके घर में लगे होने पर घर में सुख, शांति, समृद्धि और तरक्की का माहौल बना रहता है। सभी आपस में भाईचारा और प्रेम से रहते हैं।

अचानक ऐसा क्या हो जाता है कि घर का सारा वातावरण कलह में परिवर्तित हो जाता है । सभी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और बीमार परेशान तथा चिड़चिड़े हो जाते हैं। यह होता है किसी नकारात्मक एनर्जी के कारण। जी हां दोस्तों कई पौधे नकारात्मक एनर्जी प्रदान करते हैं । जिससे वे अपने आसपास रहने वालों वाले व्यक्तियों के मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं

और उनके जीवन में नकारात्मकता लाते हैं इसीलिए भूल से भी ना लगाएं ये पौधे जो नकारात्मकता देते हैं । वरना झेलनी पड़ सकती है मुसीबतें।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ नकारात्मक प्रभाव देने वाले पौधों के बारे में बताएंगे जो औषधि युक्त होने के बावजूद भी घर में लगाए जाने योग्य नहीं होते हैं। अतः यह जानकारी अत्यंत रोचक और महत्वपूर्ण है इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें !

भूल से भी ना लगाएं घर के सामने ये पौधे !

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनमें नकारात्मकता का वास होता है।

और इससे घर में अकारण ही वाद-विवाद और कलह होता है । आर्थिक तंगी होने लगती है ।

तथा तरक्की में रुकावट आने लगती है। जिसका कारण कुछ भी समझ नहीं आता ।

ऐसे में यदि आपके घर के सामने या आसपास इस तरह की नकारात्मक पौधे या वृक्ष लगे हो तो उन्हें तुरंत अलग करें।

1- कांटेदार वृक्ष- कांटेदार वृक्ष बहुत ही अशुभ होते हैं। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर करते हैं।

तथा यह यदि घर में लगए हों तो घर में बिना वजह कलह वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है ।

तथा घर के सदस्यों का आपस में मनमुटाव बना रहता है। इन्हें घर के अंदर कभी भी नहीं लगाना चाहिए ।

इससे माता लक्ष्मी भी घर में प्रवेश नहीं करती और घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है ।

अतः भूल से भी ना लगाएं कांटेदार पौधे घर में ।

2- दूध वाले पौधे- यह पौधे अक्सर जहरीले होते हैं। तथा घर की सुख शांति को नष्ट करते हैं ।

ऐसा माना जाता है कि इन पौधों पर श्रापित अप्सराओं का वास होता है।

ऐसे पौधे जिस घर में लगे होते हैं, ऐसे घर के बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता ।

यह पौधे जहरीले होते हैं जिस कारण इसके दूध से शरीर में दुष्प्रभाव होने की संभावना बनी रहती है ।

अतः भूल से भी दूध वाले पौधे घर में ना लगाएं।

घर के सामने भूल से भी ना लगाएं यह पौधे !

3- बेर का पेड़ – यह अत्यंत ही नकारात्मक पेड़ होता है ।इसमें बहुत ज्यादा नेगेटिव एनर्जी होती है।

इसे भूल से भी घर के सामने न लगाएं । यदि लगा हो तो इसे तत्काल हटा देना चाहिए ।

ऐसा माना जाता है कि यदि यह वृक्ष घर के सामने हो तो परिवार के मुख्य सदस्य को

आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और व्यापार में भी हानि होती है ।

परिवार के सदस्य हमेशा परेशान रहते हैं हमेशा पैसों को लेकर आपस में अनबन होती रहती है ।

अतः इसे तुरंत घर के सामने से हटा दें ।

4- बबूल का पौधा – यह एक औषधीय पौधा है किंतु इसके बावजूद भी यदि यह घर में लगा हो तो

इसे तत्काल हटा देना चाहिए । यह अत्यंत अशुभ तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।

इसमें नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा होती हैं। इसे जंगल में ही लगा रहना चाहिए ।

5- खजूर का पेड़ – वास्तु की दृष्टि से खजूर का पेड़ जहां लगता है वहां धन कभी भी नहीं टिकता तथा

बिना वजह धन का खर्च बढ़ता जाता है और जिस तरह खजूर का पेड़ ऊंचा ऊंचा रहता है ।

उसी प्रकार विपत्तियां भी बढ़ती जाती हैं । इसीलिए भूल से भी ना लगाएं खजूर का पेड़ कभी भी घर के सामने ।

यह पौधे भूल से भी ना लगाएं घर के सामने !

6- बांस का पेड़- यह भी अत्यंत अशुभ माना जाता है। इस पेड़ की उपयुक्तता केवल मृत्यु के समय

शव जलाने के लिए ही उपयोग होता है इसीलिए इसे अशुभ माना जाता है।

यह पेड़ जहां होता है वहां पर आर्थिक संपन्नता कभी नहीं रहती । घर में कलह हमेशा बनी रहती है।

इसके विपरीत बांस का छोटा पौधा पानी में लगाकर घर के अंदर उत्तर दिशा में रखना ,

फेंगशुई के अनुसार शुभ माना जाता है।

7- बोनसाई पौधा- आजकल फैशन और समृद्धि का प्रतीक बना हुआ बोनसाई पौधा,

अत्यंत नकारात्मक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । इसे भूल से भी घर में ना लगाएं।

इस तरह के पौधे घर में होने से घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है ।

तथा उनके जीवन में रिश्तो में रुकावटें आती हैं।

8- इमली का वृक्ष- बचपन से यह बात जानते आ रहे हैं कि इसमें नकारात्मक आसुरी शक्तियों का वास होता है।

यह वृक्ष कभी भी घर के सामने भूल से भी ना लगाएं। यदि हो तो इसे तत्काल कटवा देना चाहिए।

इसके घर के आसपास भी लगे होने से उस घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की कभी नहीं होती ।

तथा घर के लोग हमेशा बीमार रहते हैं। आर्थिक तंगी कभी भी ठीक नहीं होती ।

यह पौधा दरिद्रता लाता है तथा ऐसे घर में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता।

इस तरह कुछ पौधे सचमुच में नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करते हैं। इनसे हमेशा बच के रहना चाहिए।

अतः जानबूझकर केवल शौक के लिए या सुंदरता बढ़ाने के लिए ऐसे पौधों को घर में या

घर के आस-पास भूल से भी ना लगाएं वरना झेलनी पड़ सकती है मुसीबत ।

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

घर में अवश्य लगाएं ये 8 पौधे- सुख-शांति- समृद्धि और धनधान्य बढ़ाएं!

बरगद और पीपल वृक्ष यदि घर मे गमले में लगाए हैं तो जरूर पढ़ें … !

ऑक्सीजन देते 4 पौधे ; घर बैठे शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल !

https://youtu.be/LmJrtn9pTa4

Spread the love

2 thoughts on “भूल से भी ना लगाएं घर के सामने ये पौधे ! वरना झेलनी पड़ेंगी….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!