एंटी एजिंग फेस पैक ; एजिंग साइन को 100 ℅ मिटाए! Total Post View :- 902

एंटी एजिंग फेस पैक ; एजिंग साइन को 100 ℅ मिटाए!

नमस्कार दोस्तों! एंटी एजिंग फेस पैक चेहरे के एजिंग साइन को 100℅ समाप्त करने वाला यह पैक आप घर पर ही बना सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ साथ चेहरे की स्किन ढीली होने लगती है। तथा फाइन लाइन, रिंकल्स, लॉफ लाइन, तथा क्रो फीटस आने लगते हैं। कभी कभी प्रिमेच्योर एजिंग साइन भी आते हैं । जो स्किन की प्रॉपर केयर नहीं करने की वजह से होते हैं ।

या धूल, मिट्टी, धूप, देर रात तक जागना, मोबाइल पर वर्क आदि के कारण से । या तनाव और अन्य कारणों से उम्र से पहले भी ऐसे साइन चेहरे पर दिखने लगते हैं। यदि ऐसा है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है । यह पैक 18 वर्षों से लेकर सभी उम्र वर्ग के महिला या पुरुष इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आज हम आपको इससे एंटी एजिंग फेस पैक के बारे में बताएंगे । तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं चेहरे के एजिंग साइन मिटाने वाला उपचार । यह बहुत ही उपयोगी है अतः इसे अंत तक अवश्य पढ़ें!

एंटी एजिंग फेस पैक की सामग्री !

इसकी सभी सामग्री घर में मौजूद होती है उक्त सभी सामग्री के गुण और फायदे के बारे में हम थोड़ी थोड़ी जानकारी लेते हैं।

1- हल्दी पाउडर ! (एंटी एजिंग फेस पैक)

  • हल्दी एक एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी डरमेसाईल एजेंट होती है ।
  • चेहरे की स्किन पर जितने भी कीटाणु और बैक्टीरिया धूल धूप या
  • वातावरण में मौजूद प्रदूषण के कारण उत्पन्न हो जाते हैं उन सभी को हल्दी दूर करती है।
  • यह सभी प्रकार के इन्फेक्शन को दूर करने में समर्थ होती है।
  • इस प्रयोग के लिए कस्तूरी हल्दी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है।
  • यदि हो सके तो कस्तूरी हल्दी का प्रयोग करना चाहिए।
  • यह पैक बनाने के लिए हमें कस्तूरी हल्दी लगभग चौथाई चम्मच लेना है ।

2 चावल का आटा!

  • पोषण से भरपूर चावल का आटा चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा होता है
  • यह व्हाइटनिंग और पॉलिशिंग एजेंट है।
  • कुछ देर लगा के रखने से यह स्किन को टाइट भी करता है तथा फ्रेश और चमकदार बनाता है ।
  • इस पैक का सबसे महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट्स चावल का आटा ही है।
  • अतः इसे बिल्कुल भी ना भूले। पैक के लिए 1 टेबलस्पून चावल का आटा लेना है।

3- गुलाबजल !

  • किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में या फेस पैक में गुलाब जल के बिना बात नहीं बनती।
  • यह स्किन के पीएच को मेंटेन करता है । इससे स्किन टाइट होती है।
  • और खुले हुए पोर्स सिकुड़ जाते हैं, जिससे स्किन स्मूथ और जवान दिखती है ।
  • जरा इस पैक के लिए आधा चम्मच टेबलस्पून गुलाबजल लेना है ।

4- मुल्तानी मिट्टी पाउडर !

  • प्राकृतिक गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी सभी खनिज और लवणों से युक्त होती है।
  • यह चेहरे से झुर्रियां और फाइन लाइंस को मिटाती है।
  • पेट के लिए आधा टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी लेना है ।

5- दही !

  • इसका उपयोग लगभग सभी लोग किसी न किसी रूप में अपने स्किन और बालों के लिए करते हैं ।
  • इसमें लैक्टिक एसिड होता है और यह एंटी एजिंग, एंटीबैक्टीरियल और एंटी एलर्जी होता है।
  • यह व्हाइटनिंग और पॉलिशिंग का भी कार्य करता है।
  • दही को कितनी मात्रा में लेना है जिसने से सारी चीजों का एक स्मूथ सर्फेस जब बन जाए।
  • अतः आवश्यकतानुसार दही लें।

6- अरंडी का तेल !

  • यह तेल स्किन को नरेश करता है ।
  • और साथ ही चेहरे की स्किन में होने वाली टूट-फूट को रिपेयर करने का काम करता है।
  • स्किन के लिए इससे अच्छा डॉक्टर और कोई नहीं होता है।
  • चेहरे पर पैक लगाने से पहले हल्के हाथों से अरंड के टेल्को लगाना चाहिए।
  • कभी भी सूखी स्किन में पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ,अन्यथा पैक चेहरे की ऑयल को खींच लेता है।
  • और चेहरे की स्किन सूख जाती है जिस से झुर्रियां पड़ने लगती हैं ।
  • चेहरे पर लगाने के लिए पांच बूंद एरंड आयल लें।

एंटी एजिंग फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका !

  • हल्दी, चावल का आटा, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी और दही को अच्छी तरह से मिक्स करके फाइन पेस्ट बना लें।
  • इसे 2 मिनट के लिए ढक दें ताकि सभी चीजें आपस में अच्छी तरह घुल मिल जाएं।
  • चेहरे को अच्छी फेस वॉश से धो लें और मेरा मुलायम कपड़े से पहुंचने के बाद
  • चेहरे पर पांच बूंद अरंडी का तेल लगाएं।
  • या तेल बहुत गाढ़ा होता है इसीलिए इसे लगाकर रगड़ने की जरूरत नहीं है ।
  • इसे उंगलियों से थपथपा कर चेहरे में लगाना होता है।
  • 2 मिनट तक चेहरे को उंगलियों से थप थप आने के बाद
  • तैयार किया हुआ एंटी एजिंग फेस पैक नीचे से ऊपर की ओर फैलाते हुए अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं।
  • अब ऐसे 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
  • चेहरे पर लगे रहने से पैक के सभी पोषक तत्व स्किन द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं।
  • जिससे स्किन हेल्दी, चमकदार और यंग हो जाती है।
  • इस पैक को बनाकर 7 दिन के लिए फ्रिज में रखा जा सकता है।
  • फेसवास के बाद पूरे चेहरे को हल्के हाथों से नॉर्मल ठंडे पानी से धो ले।
  • इसे रोज 3 महीने तक प्रतिदिन करने से स्कीन की किसी भी प्रकार की एजिंग समस्या हो वह अवश्य दूर हो जाती है।

आशा है आपको यह एंटी एजिंग फेस पैक आइडिया अवश्य पसंद आएगा अतः इसे अवश्य इस्तेमाल करें। और यह रेमेडी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों और परिवार जनों को भी शेयर करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढ़ें !

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए असरदार उपाय : क्या आप अपनी उम्र से ज्यादा दिखते हैं !

मानसून में फेस पैक से बनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग!!

होम मेड फेस सीरम से करे तीन दिन में झुर्रियों का सफाया!!

https://youtu.be/VnjOnC6NpYA

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!