प्याज का तेल बनाएं : बालों के लिए चमत्कारी गुणकारी तेल ! Total Post View :- 1428

प्याज का तेल बनाएं : बालों के लिए चमत्कारी गुणकारी तेल !

आज हम आपको प्याज का तेल कैसे बनाएं बताएंगे । जो बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने का एकमात्र चमत्कारी उपाय है । आज की दौड़ भाग और प्रदूषण युक्त दिनचर्या में हम अपने बालों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं।

और ऐसे में हानिकारक शैंपू कंडीशनर और डाई से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं किंतु आज जो तेल आप बनाएंगे उस तेल को लगाने के बाद आपको कंडीशनर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इसे लगाने के बाद आपके बाल न केवल लंबे और घने होंगे बल्कि आपकी बालों में नेचुरल चमक लौट आएगी। और बाल बहुत ही मुलायम हो जाएंगे । इस तेल की मालिश से आपके सिर में भी हमेशा तरावट रहेगी और सिरदर्द जैसी समस्याएं भी नहीं आ पाएंगी । तो चलिए बनाएं प्याज का तेल !

प्याज का तेल बनाने के लिए सामग्री !

  • इसे बनाने के लिए दो सूखे बड़े प्याज , 15-20 लहसुन की कलियां, मीठी नीम की पत्तियां,
  • 200 ग्राम सरसों तेल, 100 ग्राम नारियल तेल, अरंडी का तेल, और 3 – 4 विटामिन ई के कैप्सूल।
  • सूखे बड़े प्याज दबाने में सख्त होते हैं ।
  • तेल बनाने के लिए लोहे की मोटी कढ़ाई या एल्युमिनियम की मोटी कढ़ाई होनी चाहिए ।
  • क्योंकि हमें तेल धीमी आंच में ही पकाना है।
  • तेल रखने के लिए कांच की बरनी जो एयरटाइट होनी चाहिए।

प्याज का तेल बनाने की विधि !

  • प्याज का तेल बनाने के लिए प्याज को बारीक काटकर मिक्सी में डालकर अच्छी तरह पीस लें ।
  • जब प्याज दरदरी हो जाए तब इसमें लहसुन की कली छीलकर डाल दें। इसे भी पीस लें ।
  • अब मीठी नीम की पत्तियां और थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह पीस लें ।
  • अब तेल बनाने के लिए यह बारीक पेस्ट तैयार हो चुका है। गैस पर कढ़ाई चढ़ा दें ।
  • और यह पेस्ट उसमें डाल दें साथ में 200 ग्राम सरसों का तेल और 100 ग्राम नारियल का तेल ।
  • और कुछ बूंदे अरंडी का तेल डालकर 2 मिनट गैस की आंच तेज करके कढ़ाई को गर्म कर लें, अब इसे धीमी आंच में पकने दें और चलाते रहे।
  • अच्छी तरह सारा मसाला तेल में धीमी आंच में 20-25 मिनट तक सुनहरा होने तक पक जाने पर गैस बंद कर दें।
  • तेल के ठंडा होने पर इसे बारिक सूती कपड़े से छान लें और इसमें 3- 4 विटामिन ई के कैप्सूल खोलकर डाल दें।
  • तेल तैयार होने पर इसे एयरटाइट कांच की बरनी में रखें।
  • इसे लगाते समय थोड़ा सा तेल एक कटोरी में निकालकर गर्म पानी में रखकर गुनगुना करने के बाद,
  • हल्के हाथों से उंगलियों के पोरों से सिर में मसाज करें।
  • यह तेल बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगा रहने के बाद धो लें।
  • लगातार इसके प्रयोग से आप बालों की सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे।

प्याज का तेल लगाने के फायदे !

  • प्याज में सल्फर होता है जिसकी वजह से इसे काटते समय आंखों में आंसू आते हैं ।
  • यही सल्फर पतले बालों को हेल्दी करता है और बालों को सफेद नहीं होने देता ।
  • इसके प्रयोग से रूसी खत्म हो जाती है और यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है । नए बाल उग आते है।
  • इसमें लहसुन भी है। लहसुन बालों के लिए बहुत हेल्दी होता है यह एंटीबैक्टीरियल होता है ।
  • इसमें सेलीनियन होता है यह हमारे बालों की जड़ों को साफ करता है ।
  • प्रदूषण से खराब बालों को साफ करने में या हमारी मदद करता हैं।
  • तीसरा पदार्थ करी लीफ है, यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उसमें कंडीशनिंग करता है ।
  • शैंपू और डाई से बालों को नुकसान पहुंचाने से रोकता है।
  • यदि बाल रूखे होते हैं तो दो चम्मच भीगे हुए मेथी के दाने भी इसमें डाल देंगे ।
  • इसे बनाने के लिए एक लोहे की मोटी कढ़ाई लेंगे । लोहे की ना मिले तो एल्युमीनियम की मोटी कढ़ाई लेंगे ।
  • क्योंकि मोटी कढ़ाई में तेल को धीरे-धीरे पकाना होता है पतली कढ़ाई में तेल जल जाता है।

आपको प्याज का तेल बनाएं में विधि अनुसार बालों के लिए गुणकारी तेल आप घर पर ही बना सकते हैं। यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अवश्य करें। देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

टमाटर सूप की रेसिपी ; इसे पीने के फायदे और नुकसान !

वेट लॉस सूप रेसिपी ; सूप पीकर आसानी से वजन कम करें !

डिटॉक्स वाटर के फायदे ; जानिए डिटॉक्स वॉटर रेसिपी !

चाय का मसाला रेसिपी ; एक कप चाय टेंशन मिटाए, चुस्ती-फुर्ती लाये !

https://youtu.be/Ocgz4T2YC4s

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!