ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं ! घर बैठे ही शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं अपना ऑक्सीजन लेबल! 4 plants giving oxygen are present in our house! Get pure air at home and increase your oxygen label! Total Post View :- 1568

ऑक्सीजन देते 4 पौधे ; घर बैठे शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल !

ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं। आज ऐसे ही पौधों के बारे में आपको जानकारी देंगे।

ताकि आप घर बैठे ही शुद्ध हवा पाएं और अपने ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं।

पहले घर कच्चे हुआ करते थे और हर घर मे बगीचा हुआ करता था, जिसे बाड़ी भी कहते थे।

इसमें तरह तरह के फूल ,फल व सब्जियों के पौधे व बेल हुआ करती थीं। हर घर में तुलसी हुआ करती थी।

समय बदला घर पक्के हो गए, जगह कम हो गईं, बाग-बगीचे , बाड़ियाँ कम हो गईं।

अब तो पेड़ लगाने के लिए सरकार कह रही है। आज कोरोना काल बनकर घूम रहा है ।

और हम ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं । जी हाँ ! वही ऑक्सीजन जो हमारे घर मे मौजूद पौधे हमें दे सकते हैं।

उनकी अनदेखी कर हम भटक रहें है ऐसे मात्र 4 पौधों को ही बहुतायत में लगाकर हम ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकते हैं।

आइये जानते हैं वे 4 पौधे जो ऑक्सीजन देते हैं कौन से हैं।

1- तुलसी का पौधा ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है!

तुलसी (Basil) -ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं
  • प्रत्येक घर मे पाया जाने वाला सर्वविदित पौधा, जिसकी पूजा भी की जाती है।
  • तुलसी अत्यंत सुलभ व सहज ही उगने वाला पौधा है। जो अधिकतम 22 घण्टों तक ऑक्सीजन को छोड़ता है।
  • तथा औषधीय गुणों से युक्त है। यह हवा से विषाणुओं को नष्ट कर वायु को शुद्ध करता है।
  • यह गर्मी व बारिश में अत्यंत सहजता से पनपता है। इसे ज्यादा ठंड पसंद नहीं है। ज्यादा ठंड में सूख जाता है।
  • इसे ज्यादा रख-रखाव की आवश्यकता नही होती। न ज्यादा पानी न ही धूप की आवश्यकता होती है।
  • यह बीज (मंझरी) से अथवा कटिंग से भी लग जाता है। इसे किसी भी स्थान में रखें यह शुभफल देता है।
  • वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है।
  • जिस घर मे तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है वहाँ लक्ष्मी-नारायण का निवास होता है।
  • अतः आज ही से तुलसी के अनेक पौधे अपने घर में, व आसपास अवश्य लगाएं।
  • और घर की शुचिता व पवित्रता के साथ-साथ भरपूर ऑक्सीजन व निरोगी काया पाएं।

इसे भी पढें

बच्चों में अच्छी हेल्थ के 10 सूत्र

गर्मियों में क्या करें और क्या न करें! What to do and what not to do in summer!

2- ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाले पौधे के प्रकार में दूसरा महत्वपूर्ण पौधा ; एलोवेरा !

एलोवेरा (Aloe vera)- ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं
  • ख़ूबसूरत सा दिखने वाला यह पौधा अपने रूप की तरह ही रूप और सौंदर्य को निखारने के काम भी आता है।
  • इसकी सुंदर व मोटी-मोटी हरी-हरी पत्तियों में जादुई जैल पाया जाता है। जो शरीर के समस्त विकारों को दूर करता है।
  • अनेकों चिकित्सकीय गुणों से भरपूर यह पौधा बड़ी ही आसानी से बिना किसी देखरेख के उगाया जा सकता है।
  • एलोवेरा के पौधे की यह विशेषता है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है।
  • इसे ज्यादा पानी या धूप की बिल्कुल जरूरत नही होती यह आसानी से घर के अंदर लगाया जा सकता है।
  • ऑक्सीजन प्रदान करने वाला यह पौधा कभी भी मरता नहीं है। इसके सूख जाने पर भी पुनः थोड़ा सा पानी पड़ते ही पुनर्जीवित हो उठता है।
  • घर के अंदर किसी भी स्थान पर जैसे किचन, लिविंग रूम, बैडरूम में कहीं भी इसे लगाया जा सकता है।

3- स्नेकप्लांट ; ऑक्सीजन लेवल बढाने वाले 4 पौधे का तीसरा प्रकार है!

स्नेकप्लान्ट (snake plant)- ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं
  • स्नेक यानी कि सांप की ही तरह चितकबरा सा दिखने वाला यह पौधा ऑक्सीजन का परमस्त्रोत माना गया है।
  • इसकी लंबी-लंबी खूबसूरत पत्तियाँ घर-आँगन की शोभा तो बढाती ही हैं , साथ ही मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती हैं।
  • फेंगसुई में इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। इसे बेडरूम प्लांट भी कहते हैं।
  • यह पौधा 24 घण्टे ऑक्सीजन देता है। इसे बेडरूम लगाने से मस्तिष्क शांत रहता है ।
  • तथा धीरे अनिद्रा रोग भी दूर हो जाता है। यह अत्यंत विलक्षण पौधा है।
  • इसकी एक ही पत्ती से काट कर अनेक पौधे उगाए जा सकते हैं। इस पौधे के अनेक प्रकार हैं।
  • इसे धूप व पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती। अतः थोड़ा सा पानी ही इसे जीवित रखने के लिए काफी होता है।
  • आसानी से उगने वाला यह चमत्कारी पौधा है जो अपने आप मे ऑक्सीजन सिलेंडर से कम नही है।
  • इसे घर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है जो प्राणवायु प्रदान करता है। और ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखता है।

4- मनीप्लांट ; ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाला चौथा पौधा है।

मनीप्लांट (money plant)- ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं
  • मनी प्लांट यानी पैसों का पौधा ; धारणा है कि जहाँ मनीप्लांट होता वहां समृध्दि होती है।
  • अर्थात यह धन को आकर्षित करता है। इसका कारण यह है कि यह पौधा 24 घण्टे ऑक्सीजन छोड़ता है। यह हमारे ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है।
  • और यही ऑक्सीजन प्राणवायु के रूप में हमारे शरीर व मस्तिष्क को संचालित करती है।
  • जिस कारण हम स्वस्थ व मस्तिष्क चुस्त-दुरुस्त रहता है। जिसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है।
  • और हम सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं। अतः यह पौधा हमारी तरक्की का द्योतक होता है।
  • इसीलिए भी शायद इसे मनीप्लांट कहते हैं। जो भी हो यह पौधा सचमुच धनी होता है। इसकी प्रत्येक पत्ती में जड़ होती है।
  • जिसे कटिंग कर कई पौधे तैयार किये जा सकते है। यह अत्यंत शुभ व सकारात्मक होता है।
  • हरी-हरी पत्तियों वाला यह मनीप्लांट बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। जो विद्या-बुध्दिकारक होता है।
  • यह पानी मे भी उग जाता है। इसे तेज गर्मी पसन्द नहीं है। यह अक्सर घरों में पाया जाता है।

निष्कर्ष The conclusion

  • वैसे तो पौधों या वृक्षों का यह गुण है कि वे दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और रात में कार्बनडाइऑक्साइड।
  • ऐसे भी बहुत से पौधे व वृक्ष हैं जो 24 घण्टे ऑक्सीजन ही छोड़ते हैं, जैसे; नीम, पीपल, बरगद आदि।
  • परन्तु 24 घण्टे ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे आसपास हो मौजूद हैं और बिना किसी विशेष प्रयास के इन्हें पाया जा सकता है।
  • इन ऑक्सीजन देते 4 पौधे में से किसी एक को भी अपने घर की क्यारियों में लगा लें तो इनकी 10000 पत्तियाँ एक परिवार की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर सकती है।
  • आज के बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण में केवल सरकारी उपक्रमों के भरोसे रहना या कृत्रिम ऑक्सीजन का भरोसा दुखदायी साबित हो सकता है।
  • प्रकृति कभी भी धोखा नही देती जबकि आपके कृत्रिम ऑक्सीजन सिलेंडर निश्चित मात्रा में ऑक्सीजन देकर खाली हो जाएंगे ।
  • किन्तु प्रकृति के अनुपम उपहार, प्राणदायी ये नन्हे-नन्हे पौधे आपके व आपके पड़ोसियों तक को जीवन प्रदान कर जाएंगे।
  • अतः संकल्पित हों कि कम से कम 10000 पत्तियों वाला बगीचा हम अवश्य निर्मित करें। और घर बैठे ही पाएं शुद्ध हवा और अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं।
  • आशा है यह जानकारी आपको अवश्य प्रेरित करेगी इसे अपने मित्रों परिजनों को भी अवश्य शेयर करें, ताकि सभी स्वस्थ व सुखी हो सके।

https://youtu.be/kWr8SvbUGMo

  • ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारी बेबसाईट अवश्य देखें http://Indiantreasure.in

Spread the love

4 thoughts on “ऑक्सीजन देते 4 पौधे ; घर बैठे शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं ऑक्सीजन लेवल !

  1. बहुत बहुत धन्यवाद मेम..बहुत सुंदर और उपयोगी जानकारी..✨👑💕

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!