5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में Total Post View :- 376

5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में

5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में – हर एक व्यक्ति सुंदर त्वचा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है । महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट में ना जाने कितने हजारों रुपए खर्च करता है।

किंतु इतना सब करने के बाद भी स्वस्थ और ताजगी भरी चमकदार त्वचा नहीं मिल पाती । ऐसे में व्यक्ति का हताश और निराश होना एक सामान्य बात है।

किंतु अब आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको पांच ऐसे अद्भुत उपचार बताएंगे, जो आप अपने ही घर पर उपलब्ध सामग्रियों से आसानी से कर सकते हैं। और कोमल, स्वस्थ और सुंदर त्वचा के मालिक बन सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए हम शुरू करते हैं-

5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में

टमाटर फेस पैक | Tomato Face Pack

  • यह विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं तथा एंटी एजिंग प्रॉपर्टी भी पाई जाती है।
  • आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको बताते हैं कि टमाटर से किस तरह से फेस पैक तैयार करें, जिससे कि आपकी स्किन चमकदार हो जाए ।
  • टमाटर को अच्छी तरह मिक्सी में पीस लें ।अब इसमें कोई भी आटा मिला लें ।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 40 मिनट तक लगा रहने दें । इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • आप देखेंगे कि आपकी त्वचा अत्यंत मुलायम हो चुकी है तथा यह चमकने लगी है ।
  • आपको पहले दिन से ही असर देखने में आने लगेंगे।

2- आलू फेस पैक| Potato Face Pack

  • आलू में पाया जाने वाला स्टार्च अद्भुत और चमत्कारी होता है । यह चेहरे से पूरे एजिंग साइन मिटा देता है।
  • एक बार लगाने पर ही इसका चमत्कारिक असर देखने को मिलता है ।
  • इसके लिए आलू को कद्दूकस कर लें या मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें ।
  • अब छन्नी से इसका रस निकाल लें। इस रस में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगा दे और सूखने तक के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद सादे गुनगुने पानी से धो लें ।
  • इस तरह आप देखेंगे कि पहली बार में ही आपकी त्वचा अत्यंत चमकदार और साफ-सुथरी तथा कोमल हो गई है।
  • इस प्रयोग को आप सप्ताह में एक बार अवश्य करें ।
  • यह आपके चेहरे में होने वाले दाग धब्बे और पिंपल्स को भी हमेशा के लिए समाप्त कर देता है।

3- केला फेस पैक| Banana Face Pack

  • केला आपकी स्किन के लिए वरदान है। इसका लेप चेहरे पर करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है।
  • यह ग्लोइंग स्किन के लिए जादू है।
  • इसका पैक बनाने के लिए सबसे पहले केला का छिलका उतार के मिक्सी में अच्छी तरह बारीक पीस लें।
  • बनाना के पेस्ट में थोड़ा सा बेसन मिला लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें तथा 20 से 25 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसे हल्के हाथ से सादे पानी से अच्छी तरह धो डालें।
  • इसके पहली बार के लगाने से ही आप अपनी त्वचा में अंतर को देख पाएंगे।
  • यह पैक 15 दिन में एक बार अवश्य ही अपने चेहरे पर लगाएं।
  • जिससे आपकी त्वचा जीवंत हो उठेगी और ग्लोइंग स्किन पाने का आपका सपना पूरा हो जाएगा।

4- शहद फेस पैक | Honey Face Pack

  • शहद कई प्रकार की होती हैं। जिसमें कुछ मेडिकेटेड होते हैं। जैसे नीम के बगीचे से निकला हुआ नीम शहद
  • यह शहद आपकी त्वचा को अत्यंत फायदा पहुंचाता है । त्वचा में अंदर हो रहे इंफेक्शन को भी दूर कर देता है।
  • यह मुहांसे, दाग व धब्बे दूर करता है।
  • यदि नीम का शहद उपलब्ध ना हो तो ऐसी स्थिति में आप कोई भी शहद का प्रयोग कर सकते हैं ।
  • यह करने के लिए आप चेहरे को धो कर उसमें शहद का लेप करके इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • शहद में बहुत ज्यादा मॉस्चर होता है । वह सूखता नहीं है ।
  • 20-25 मिनट बाद जब आपकी स्किन उसको अच्छी तरह अब्जॉर्ब कर ले, तब उसे सादे पानी से धो लें।
  • यह पैक रूखी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
  • यह आपके चेहरे में नमी बनाए रखता है, जिससे आपके स्किन ग्लो करने लगती है। और जवां बनी रहती है।

5- दही। फेस पैक | Curd Face Pack

  • दही स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है किंतु यह ज्यादा खट्टा भी ना हो अन्यथा स्किन में इचिंग होने लगती है।
  • दही का पैक बनाने के लिए दही में चंदन पाउडर मिलाकर हल्का सा पेस्ट बना लें ।
  • इसे चेहरे पर लगाकर सूखने तक के लिए छोड़ दें।
  • जब यह पैक चेहरे पर अच्छी तरह सूख जाए, तब इसे सादे पानी से धो लें।
  • आप देखेंगे कि आपके स्किन मलाईदार दिखने लगी है यह अत्यंत चिकनी और मुलायम हो जाती है ।
  • अतः इस प्रयोग को आप 15 दिन में एक बार अवश्य करें।
  • इससे आपकी त्वचा मलाई के जैसे चिकनी व चमकदार हो जावेगी।

अंत मे | 5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi

अपनी स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए हम ना जाने कितने प्रयत्न करते हैं । किंतु यह साधारण से घरेलू उपचार अत्यंत अद्भुत और चमत्कारी है । जो आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ-साथ सुंदर और कोमल भी बनाते हैं।

आज आपने 5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में जाने। आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।

इसे अवश्य ट्राई करें यह एकदम निरापद है ।। इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट होने की कोई संभावना नहीं है। अतः इसे इस्तेमाल करके अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य प्रस्तुत करें। जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित हो सके।

लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Spread the love

2 thoughts on “5 Home Remedies For Healthy Skin In Hindi | स्वस्थ त्वचा के लिए 5 घरेलू उपचार हिंदी में

  1. हम महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी जानकारी… साझा करने के धन्यवाद…👍💞💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!