अमेजिंग टिप्स एंड ट्रिक्स Total Post View :- 761

22 amazing tips and tricks for beginners in hindi.

22 amazing tips and tricks for beginners in hindi. परेशानियां प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी है, और कोई काम करते समय गड़बड़ियां होना भी सामान्य बात है। रोजमर्रा के जीवन में ऐसी बहुत सी टेक्निक होती हैं जिन्हें जानकर और इस्तेमाल करके आप अपनी बहुत सी परेशानियों को चुटकियों में दूर कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताएंगे। तो ध्यान से पढ़ें 22 amazing tips and tricks for beginners in hindi.

22 amazing tips and tricks for beginners in hindi.

  • 1- प्याज का प्यूरी बनाते समय थोड़ा सा पिसा हुआ पनीर मिला दें। उसका स्वाद बढ़ जायेगा।
  • 2- दाल मोठ बनाने के लिए दाल भिगोते समय एक कप का दूध मिला दें। दाल फूली हुई एवं खस्ता बनेगी।
  • 3- स्याही का धब्बा छुड़ाने के लिए धब्बे के दोनों और थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर रख दीजिए। कुछ देर बाद धो लें।
  • 4- चीटियों को भगाने के लिए कुछ बूंदे सरसो का तेल उसके आस पास डालिए।
  • चींटियां फूचक्कर हो जायेगी या फिर कपूर की डली चारो तरफ खिच दीजिए ,
  • और आलमारी में कपूर की डली रख दीजिए चीटी नहीं आयेगी।
  • 5- कमरे में रंग करने से पहले फर्श पर मिट्टी के तेल का पौछा लगाए,
  • इससे फर्श पर गिरे रंग के धब्बे आसानी से साफ हो जायेगे।
  • 6- जलती मोमवती को पानी से भरे बरतन में रखें, काफी देर तक चलेगी।
  • 7- सफेद कपड़ों को अंतिम धार फिटकरी मिले पानी में धोएं। कपड़े चमक उठेंगे।
  • 8- फर्श से नेलपालिश के दाग हटाने के लिए उस पर थोड़ा सा परफ्यूम छिड़के और पोंछ दें। दाग साफ हो जायेगा।
  • 9- ताश के पत्ते आपस में चिपक गये हो तो उसमें टेलकम पावडर छिड़क दें।
  • 10- खिड़की दरवाजे पर पेन्ट करते समय उन पर लगे कांच को रंग के धब्बों से बचाने के लिए ,
  • अखबार को गीलाकर चिपका दे। रंग सुख जाने पर अखवार निकाल लें।
  • 11- उपयोग की हुए बैटरी के निगेटिव साइड को जलती हुई मोमबत्ती की लौ में
  • पांच मिनट तक गर्म करें। बैटरी फिर से चालू हो जायेगी।

the best excel tips and tricks

  • 12- अन्डी का तेल बार-बार नाभी में लगाने से प्रसव शीघ्र हो जाता है।
  • 13- प्रसव होने के आठ दिन पहले से माता को अंजीर खाना चाहिए।
  • 14- केसर को शहद में घोलकर आँखों में लगाये। नेत्र रोगों को भगा देता है।
  • 15- बिजली का स्विच अगर गंदा हो गया है तो उसे नेल पालिस रिमूवर से या मिट्टीतेल से साफ करें।
  • 16- जूते की पालिस यदि सूख गई हो तो इसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदे डाल दें।
  • रात भर रहने दे। सुबह पालिस बिल्कुल नये की तरह हो जायेगा।
  • 17- चांदी के बर्तनों या आभूषणों को दूध मिले पानी से साफ करें या
  • कोलगेट पाउडर से रगड़ें एकदम साफ हो जायेंगे।
  • 18- कपड़ों पर बालपेन की स्याही के धब्बे लग जाए तो उसे कुछ देर तक ठंडे या
  • गरम दूध से रगड़े फिर धो लें।
  • 19- सूखे संतरे के छिलके उबाल कर उसके पानी को नहाने के बाद बाल्टी में डालकर,
  • अंतिम स्नान उससे करें शरीर महक उठेगा।
  • 20- सफेद कपड़े धोते समय अंतिम बार उन्हें पानी में खगाले तो ,
  • पानी में एक चम्मच नींबू का रस या मीठा सोडा डाल दें इससे इसका रंग पीला नहीं पड़ेगा।
  • 21- जब भी आप किसी नए व्यक्ति जैसे कोई नए टेलर, डॉक्टर, नर्सिंग होम, कोई दुकान से अपाइटमेंट लेते हैं,
  • तो उसी समय उनसे पता, मोबाइल नंबर और वहां तक पहुंचने का आसान रास्ता पूछकर लिख ले,
  • इससे वहां जाने वाले दिन दोबारा फोन करके पता पूछने की झंझट से बच जायेंगे।
  • 22- चीनी के अंदर यदि बहुत सारी चीटियां हो जाए तो सरलता से नहीं निकल पाये तो,
  • डिब्बे में अखवार में एक टुकड़ा कपूर लपेट कर रख दें। सब चीटियां अपने आप निकल जायेंगे।

http://Indiantreasure. in

इसे भी पढें!

मठीले आलू बनाने की रेसिपी: चटपट स्वाद और झटपट तैयार!

टमाटर सूप की रेसिपी ; इसे पीने के फायदे और नुकसान !

7 नाश्ता रेसिपी जानिए ; नाश्ते के साथ भोजन भी फटाफट तैयार कैसे करें ?

झटपट बनने वाला नाश्ता रेसिपी : बनाएं 16 प्रकार के नाश्ते!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!