हंसी फूल खिलाया जाए.. श्रीमती मनोरमा दीक्षित की कलम से..! Total Post View :- 861

हंसी फूल खिलाया जाए…श्रीमती मनोरमा दीक्षित की कलम से..!

नमस्कार दोस्तों !! हंसी फूल खिलाया जाए.. श्रीमती मनोरमा दीक्षित की कलम से स्वरचित काव्यांश केसर की क्यारी पुस्तक से लिया गया है। केसर की क्यारी वह काव्यांजलि है जो आतंकवाद और सांप्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़े भारत के सपूतों और उनके बिलखते परिवारों को सादर समर्पित है।

बड़े ही मनोयोग से देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कविता संग्रह “केसर की क्यारी” है। यह कविता आपके अवलोकनार्थ सादर प्रस्तुत है।

हंसी फूल खिलाया जाए!!

  • दिले गुलशन में हंसी फूल खिलाया जाये,
  • दहशते दर्द को मिट्टी में मिलाया जाये।
  • वतन के वास्ते जीना भी है, मरना भी है,
  • इसे ईमान, आन, शान बनाया जाये ।।
  • एक झंडा है, एक गीत, एक भाषा है,
  • जिओ और जीने दो का गीत सुनाया जाये।
  • उठ गये ख़ून के फव्वारे बहे दरिया से,
  • दिले गमगीन को अब कैसे सम्हाला जाये ।
  • मिटे बापू, मिटी इंदिरा मिटे ढेरों प्यारे,
  • आग आतंक, संप्रदाय बुझाया जाये ।
  • बैर मज़हब ना सिखाता, ना कराता दंगे,
  • अमन से प्यार से, भारत को सजाया जाये।
  • भावना क्षेत्रवाद, जाति, धर्म के झगड़े,
  • परचमे प्यार उड़ा इनको मिटाया जाये।
  • दिले गुलशन में हसीं फूल खिलाया जाये,
  • दहशते दर्द को मिट्टी में मिलाया जाये।
  • सारी दुनिया में अमन चैन की बंशी गूँजे,
  • क्यों न शस्त्रों को समन्दर में डुबाया जाये।
  • अता नमाज हुई, शंख बजा मंदिर का,
  • चर्च, गुरुद्वारे में मस्तक को नवाया जाये।
  • दहशते दर्द को मिट्टी में मिलाया जाये,
  • दिले गुलशन में हसीं फूल खिलाया जाये

क्षेत्रीय ग्रामीण कवियों और रचनाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए और आप तक उनकी रचनाओं को प्रेषित करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे। यदि आप भी कविता और कहानी लिखने के शौकीन है तो आपकी रचनाओं को प्रकाशित करने में हमें खुशी होगी। अतः कमेंट बॉक्स में अपने विचार हमें प्रेषित करे हिंदी की कविताएं पढ़ने के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

सच्चाई को अब गुनगुनाने लगे हैं..हिंदी कविताएं!!

साकेत की सरयू सबकी है…देशप्रेम से ओतप्रोत कविता!!

भारत ये राष्ट्र महान है…श्रीमती मनोरमा दीक्षित मंडला (हिंदी कविता)

https://youtu.be/7_nVnZggI-s

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!