संबंधों को स्थायी बनाये: जीवन सरल हो जाएगा! Total Post View :- 979

संबंधों को स्थायी बनाये: जीवन सरल हो जाएगा!

नमस्कार दोस्तों! संबंधों को स्थायी बनाये, संबंध ही सुखद स्मृतियों की किताब है जिसके खुलते ही मन मस्तिष्क में मधुर खुशबू बिखर जाती है। जीवन को बांधने वाली सहारा देने वाली कड़ी हमारे आपसी संबंध ही हैं। ये न हो तो जीवन अधूरा है। इन्हें सहेजें, कुछ सहन करें, कुछ दें, अपनी छोटी छोटी जिदों का त्याग करें।

समय तेजी से बीतता है जिसके साथ ही संबंध बदलते रहते हैं, किन्तु ये खत्म नहीं होने चाहिए। एक दूसरे की जरूरत को बनाये रखिये। ये तभी होगा जब निःस्वार्थ भाव से हम दूसरों की मदद करेंगे। जिंदगी और संबंधों को स्थायी बनाये रखने के लिए सबसे बड़ा उदाहरण माँ और उसकी संतान का है। कलियुग में संतान भी संबंध तोड़ देती है किंतु माँ अपनी सन्तान से अपना संबंध कभी नहीं तोड़ती।

संबंधों को स्थायी बनाये आपकी सोच!

यादों के पन्नो से भरी है
जिंदगी
सुख और दुःख कि पहेली है
जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर
विचार करके तो देखो
संबंधों के बगैर अधूरी है जिंदगी​

  • जिंदगी अनमोल है पर इसकी एक एक सांस गिनी हुई है,उस गिनती को बढ़ाना आपके हांथ में नहीं है।
  • परंतु जब तक सांस है तब तक आप अपने अमूल्य जीवन को यादगार बनाए रखने के लिए कर्तव्य करते रहें।
  • समझिये इस बात को कि ताला चाबी से खुलता है और हथौड़े से भी तोड़कर खोला जा सकता है।
  • परंतु चाबी से ताले को बार बार खोला जा सकता और हथौड़े से केवल एक बार खोलने के बाद
  • उस ताले का काम हमेशा के लिये खत्म हो जाता है।
  • इसलिये ध्यान रखिये सम्बन्धो के ताले को क्रोध के हथौड़े से नहीं बल्कि प्रेम की चाबी से खोलते रहिये!!

बहुत बहुत ही छोटी सी बात है किंतु जीवन और संबंधों की सार्थकता इसी में है। अतः जरूर विचार करें यह आपके हाथ में है। ऐसे ही विचारों के श्रृंखला जानने के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!

छोटे बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें!

साबुत मूंग दाल रेसिपी : हार्ट प्रॉब्लम से बचाती है मूंग !

वेट लॉस सूप रेसिपी ; सूप पीकर आसानी से वजन कम करें !

https://youtu.be/08ppp75TtD0

🙏🙏जयश्री कृष्णा राधे राधे🙏🙏

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!