वास्तु शास्त्र और तुलसी ; इस कोने में रखी तुलसी आपको कर सकती है मालामाल ! Total Post View :- 1282

वास्तु शास्त्र और तुलसी ; इस कोने में रखी तुलसी आपको कर सकती है मालामाल !

वास्तु शास्त्र और तुलसी जी हां घर के इस कोने में रखी हुई तुलसी आप को मालामाल कर सकती है । हमारे देश में तुलसी का घर घर होना अत्यंत शुभ माना जाता है इसे इसकी गुणकारी प्रभाव को देखते हुए इसे माता कहा जाता है यह देव तुल्य पौधा है अतः इसके घर में होने मात्र से घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है।

एक कहावत है –

तुलसी वृक्ष न जानिये, गाय न जानिए ढोर, माता-पिता मनुष्य न जानिए ये तीनों नंदकिशोर !!

अर्थात तुलसी को वृक्ष नहीं समझना चाहिए इसमें देवताओं का वास होता है, और यह माता के समान हितकारी होती है।

उसी तरह गाय को भी एक जानवर नहीं समझना चाहिए इनमें भी इसमें भी देवताओं का वास होता है और यह भी माता के समान हितकारी होती है।

और माता-पिता भी मनुष्यों में देवता माने जाते हैं इन तीनों की विशेष देखभाल व सम्मान करना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र और तुलसी !

  • तुलसी का घर में एक निश्चित और श्रेष्ठ स्थान होना चाहिए।
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस घर में तुलसी होती है वह घर देवताओं की कृपा से भरपूर ऐश्वर्य युक्त होता है।
  • तुलसी का पौधा रखने के लिए उत्तर, पूर्व और ईशान कोण (उत्तर पूर्वीकोना) शुभ दिशाएं मानी गई है ।
  • घर के ईशान कोण में लगा हुआ पौधा आपको सुख समृद्धि प्रदान करने वाला होता है।
  • इसकी उचित देखभाल व पूजा अर्चना से यह जाग्रत होकर धनसम्पत्ति , मान सम्मान को आपकी ओर खींचता है।
  • इसके अलावा घर की दक्षिण दिशा में कभी भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए यह अत्यंत अशुभ माना जाता है

वास्तु दोष को मिटाती है तुलसी !

  • घर के किस कोने में वास्तु दोष हो वहां पर तुलसी रखने से वास्तु दोष समाप्त हो जाते है।
  • तुलसी के पौधे घर में हमेशा ऑड नंबर में अर्थात 1, 3, 5, 7 …इस तरह लगाए जाते हैं ।
  • यह देव तुल्य वृक्ष है अतः इसमें सुबह जल और शाम को दीपदान अवश्य करना चाहिए ।
  • इसमें माता माता लक्ष्मी का निवास होता है अतः दीपदान करने से घर में लक्ष्मी आती है।
  • कई जगह घर के आंगन में बीचो-बीच तुलसी का पौधा लगाया जाता है। यह गलत होता है ।
  • तुलसी का पौधा हमेशा घर के किसी कोने में लगाना चाहिए ।
  • इस पौधे के पास कभी भी जूते , चप्पल, झाड़ू, डस्टबिन आदि नहीं रखनी चाहिए।
  • इस पौधे में कभी भी गंदा पानी नहीं डालना चाहिए हमेशा शुद्ध जल ही डालें ।
  • तुलसी का पौधा कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए और इसके सूख जाने पर इसे तत्काल हटा देना चाहिए ।
  • उसके स्थान पर नए पौधे को लगाना चाहिए। एवं तुलसी जी को जमीन से कम से कम 1 फुट ऊपर लगाना चाहिए।
  • यह घर में होने वाली कलह और नकारात्मकता को दूर करके सुख और शांति प्रदान करता है।
  • औषधीय दृष्टिकोण से तो यह पौधा अमृततुल्य तो है ही।
  • साथ ही इसके सकारात्मक प्रभाव से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

अभी तक आपने वास्तु शास्त्र और तुलसी के वृक्ष में के बारे में जानकारी प्राप्त की ।अतः घर में जरूर लगाएं तुलसी के पौधे । ऐसे ही सकारात्मक पोस्ट के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

Spread the love

3 thoughts on “वास्तु शास्त्र और तुलसी ; इस कोने में रखी तुलसी आपको कर सकती है मालामाल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!