वास्तु शास्त्र और उपाय ; किस दिशा में रखा हुआ टीवी आप को नुकसान पहुँचाता है ! Total Post View :- 710

वास्तु शास्त्र और टीवी ; किस दिशा में रखा हुआ टीवी आप को नुकसान पहुँचाता है !

आज हम वास्तु शास्त्र और टीवी में यह जानेंगे कि किस दिशा में रखा हुआ टीवी आपको नुकसान पहुंचाता है । और कौन सी दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी के लिए उपयुक्त है ।

वास्तु शास्त्र में दिशाएं और उपाय !

  • दिशाओं का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशाओं में अपनी एनर्जी होती है।
  • और यह व्यक्ति के घर के सदस्यों और उनके जीवन को प्रभावित करती है।
  • जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं की अपनी एक अलग एनर्जी होती है,
  • वैसे ही प्रत्येक घर की भी अलग-अलग एनर्जी हुआ करती है।
  • यह एनर्जी उसमें रहने वाले व्यक्ति और उस घर में हुई रखी हुई वस्तु के अनुसार सकारात्मक या नकारात्मक होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी और उपाय !

  • आज हम घर में रखे हुए टीवी के बारे में बात करेंगे । वास्तु शास्त्र में मुख्यतः आठ दिशाएं मानी जाती है।
  • जिनमें से उत्तर और पूर्व दिशाएं सकारात्मक होती हैं ।
  • और पश्चिम दिशा ना ज्यादा सकारात्मक और ना ज्यादा नकारात्मक होती हैं ।
  • किंतु दक्षिण दिशा यम की अर्थात मृत्यु की दिशा होने के कारण बहुत ही नकारात्मक होती है।
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस दिशा की ओर हम मुख करके बैठते हैं ।
  • जहां हमारी आंखें मस्तिष्क और हमारा पूरा शरीर देखता रहता है वह दिशा हमें बहुत ज्यादा प्रभावित करती है।
  • और उस दिशाओं से संबंधित ऊर्जा हमारे अंदर प्रवेश कर जाती है ।

वास्तु शास्त्र की अन्य जानकारी !

  • वैसे अकेला टीवी किसी भी दिशा में रखा हो, कोई नुकसान नहीं पहुंचाता ।
  • किंतु जब हम उसके सामने बैठते हैं तो हमारे बैठने का टाइम महत्व रखता है।
  • और उस दिशा को देखने का टाइम ही हमें सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव से ग्रसित करता है।
  • अतः उत्तर दिशा और पूर्व दिशाएं हमेशा सकारात्मक एनर्जी को देती है।
  • इस दिशा में मुख रखें तो पूर्व और उत्तर दिशा की सकारात्मक ऊर्जा हमें प्रभावित करती रहती है ।
  • और हमारा जीवन भी सकारात्मक भाव से भर जाता है ।
  • इसीलिए हमेशा टीवी को उत्तर या पूर्व की दिशा की ओर रखना चाहिए ।
  • यदि उत्तर, या पूर्व की दिशा में स्थान ना हो तब पश्चिम की ओर दीवार पर टीवी रखा जा सकता है ।

वास्तु शास्त्र और आग्नेय दिशा या अग्नि कोण के उपाय !

  • इसके अलावा आग्नेय दिशा या अग्नि कोण वास्तु शास्त्र में इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए बहुत ही उत्तम दिशा मानी गई है ।
  • इस दिशा में रखा हुआ टीवी अच्छे ढंग से चलता है।
  • किंतु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस दिशा में रखने के बाद आपका मुंह पूर्व की ओर हो दक्षिण की ओर ना हो।

वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी के रखरखाव सम्बन्धी जानकारी !

  • टीवी या इलेक्ट्रिक के जितने भी उपकरण होते हैं इनमें राहु का वास होता है ।
  • अतः बंद टीवी को हमेशा ढक कर रखने का प्रयास करें ।
  • टीवी के पीछे धूल और गंदगी ना लगे रहने दे।
  • हमेशा टीवी साफ सुथरा होना चाहिए ।
  • बंद या खराब इलेक्ट्रिक उपकरण कभी भी घर में नहीं रखने चाहिए ।
  • इन्हें जल्दी सुधरवाकर चालू करवाना चाहिए अन्यथा घर से अलग कर देना चाहिए ।
  • वास्तु के टिप्स को धार्मिक अंधानुकरण की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।
  • यह केवल दिशाओं के साथ हमारा तालमेल बनाने के लिए होती है ।
  • किंतु यदि घर की परिस्थिति के मुताबिक कोई भी वस्तु को यदि हम उचित स्थान पर नहीं रख पाते हैं तो यह कोई वास्तु दोष पैदा नहीं करता ।
  • बल्कि वस्तु को रखने का तरीका, उसको उपयोग करने का ढंग ,
  • और हमारे कार्यों में होने वाली शीघ्रता या देरी के हिसाब से बनाई गई है ।

निष्कर्ष !

  • आपने वास्तु शास्त्र और उपाय में यह जाना कि किस दिशा में रखा हुआ टीवी आप को नुकसान पहुँचाता है !
  • वास्तु शास्त्र में दिशाएं और उपाय, वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी, वास्तु शास्त्र की अन्य जानकारी,
  • वास्तु शास्त्र और आग्नेय दिशा या अग्नि कोण, वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी के रखरखाव सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।
  • इसे अपनी कार्यशैली और जीवनशैली को सरल बनाने के लिए अपनाएं। इनसे डरें नहीं।
  • देखते रहे हमारी आपकी अपनी वेबसाइट
  • http://Indiantreasure.in

सम्बन्धित लेख

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!