मानसून में फेस पैक से बनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग! Total Post View :- 1216

मानसून में फेस पैक से बनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग!!

नमस्कार दोस्तों! मानसून में फेस पैक से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए हम बहुत से उपाय करते हैं। किंतु मौसम के हिसाब से कौन सी चीज हमारे चेहरे के लिए उपयुक्त होगी यह जाने बिना बहुत सारे प्रयोग करने से स्किन और ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है।

वैसे तो बारिश के मौसम में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। किंतु थोड़े से प्रयासों से उसे खूबसूरत और स्वस्थ बनाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही 2 फेस पैक बताएंगे जो मानसून में आपके चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं।

मानसून में लगाएं चंदन का फेस पैक!

  • चंदन की प्रकृति शीतल होती है। यह स्किन को ठंडक प्रदान करता है।
  • साथ ही स्किन का पोषण भी करता है। इसके नियमित उपयोग से चेहरे के दाग धब्बे थी मिट जाते हैं।
  • फेस पैक को बनाने के लिए चंदन पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाकर गुलाब जल मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं।
  • फेस वॉश से अपने चेहरे को साफ करके चंदन फेस पैक को फेस पर अप्लाई करें।
  • 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और इसके बाद पानी से स्किन को साफ कर लें।

केला फेस पैक का करें इस्तेमाल!

  • केला हमारी स्किन और बालों के लिए वरदान है। इसकी प्रकृति शीतल होती है।
  • यह स्किन को चमकदार और स्मूद बनाता है।
  • इसका पैक बनाने के लिए कुछ पत्तियां पुदीने की पीसकर इसमें आधा केला मिलाकर मिक्सी में फाइन पेस्ट बना लें।
  • अब इस पैक को अपने चेहरे पर करीब 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अंत में हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें।

वैसे तो स्किन की हमेशा ही केयर करनी चाहिए किंतु मानसून के मौसम में वातावरण की नमी हमारी स्किन को चिपचिपा बना देती है ।

अतः अन्य दिनों की अपेक्षा बारिश में अपने चेहरे की और बालों की विशेष केयर करने की आवश्यकता पड़ती है। उपरोक्त बताए गए फेस पैक आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर कर आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं।

जिससे स्किन टाइट, खींची हुई और जवान दिखाई देती है। मानसून में उपयुक्त फेस पैक का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खिला-खिला और खूबसूरत बनाएं। स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!

बारिश में बालों की देखभाल कैसे करना चाहिए : बालों के लिए पोषक तेल बनाने की विधि !

हाथों की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो जानिए अचूक उपाय!

कैसे रहें फिट व युवा; 40 के पार! How to stay fit and young beyond 40!

https://youtu.be/wYN3QrooHxI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!