बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लगाएं होममेड सीरम!! Total Post View :- 997

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लगाएं होममेड सीरम !!

नमस्कार दोस्तों !! बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए सभी रेमेडी अपनाकर अगर आप थक चुके हैं तो यह आपके लिए बेहद असरदार और फायदेमंद सीरम है।

नेचुरल तरीके से तैयार किया गया यह सीरम आपके बालों को न केवल अच्छी ग्रोथ प्रदान करेगा। बल्कि बारिश में टूटते झड़ते बालों की समस्याओं से भी मुक्ति दिलाएगा। और बाल सिल्की, शाइनी और खूबसूरत हो जाएंगे।

हेयर की किसी भी समस्या के लिए यदि आप सचमुच परेशान है तो आप सही जगह पर हैं। यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद है अतः इसे ध्यान से पढियेगा। आज हम आपको बताएंगे बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए होममेड हेयर सीरम के बारे में।

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए अपनाएं होममेड हेयर सीरम!

  • यह हेयर सिरम प्राकृतिक तरीके से आपके बालों की सुरक्षा करता है।
  • बालों का झड़ना, टूटना, बेरुखे होना और झाड़ू जैसे बेजान बालों को भी सुंदर,मुलायम,घना व लंबा बना देता है।
  • इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल 6 टेबलस्पून फ्रेश पत्तियों से या मार्केट से लिया हुआ भी ले सकते हैं।
  • 2 टेबलस्पून ब्लैक कैस्टर ऑयल, 1 टेबलस्पून ग्लिसरीन और 4 टेबलस्पून गुलाब जल लेकर अच्छी तरह मिला लें।
  • या हेयर सिरम बालों में लगाने के लिए तैयार हो चुका है।

हेयर सीरम लगाने का तरीका!

  • रात में सोते समय तैयार हेयर सिरम को उंगलियों के पोरों से बालों में अच्छी तरह लगाएं।
  • 5 मिनट तक हल्की हाथों से मसाज करें। इसे रात भर बालों में लगा रहने दें।
  • सुबह बिना केमिकल वाले शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें।
  • कभी भी बालों को तेजी से रगड़ कर नहीं पोंछना चाहिए। इससे जड़ें कमजोर होती है।
  • इन्हें अच्छी तरह सुखा लेने के बाद थोड़ा सा आलमंड हेयर ऑयल दोनों हथेलियों में अच्छे से लगाकर
  • बालों में ऊपर से हेयर सीरम की तरह लगाकर रखना चाहिए।

अंत में!

  • बालों की ग्रोथ के लिए यह होममेड हेयर सिरम बहुत ही उपयोगी है।
  • यह सभी प्राकृतिक चीजों से तैयार किया गया होने से किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होता है।
  • किंतु कोई भी उपचार करने के पहले धैर्य के साथ उसे कुछ समय तक करना होता है।
  • समस्या जितनी गंभीर होती है उसके उपचार में उतना ही समय लगना होता है।
  • किसी भी उपचार का असर तत्काल ही शुरू हो जाता है किंतु समस्या की गंभीरता के अनुसार वह परिणाम देता है।

बालों की अच्छी ग्रोथ से संबंधित यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अवश्य शेयर करें। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!

बारिश में बालों की देखभाल कैसे करना चाहिए : बालों के लिए पोषक तेल बनाने की विधि !

चेहरे की झुर्रियां मिटाने का तरीका ; अपनायें चमत्कारी फेस पैक !

हाथों की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो जानिए अचूक उपाय!

यंग और चमकदार स्किन के लिए ग्लुटाथिओन बढ़ाएं!

https://youtu.be/S0yTthbKg0M

Spread the love

2 thoughts on “बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए लगाएं होममेड सीरम !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!