नीम के फायदे जानिए ; मृत्युलोक का कल्पवृक्ष है नीम का पेड़ ! Know the benefits of neem; Neem tree is the Kalpavriksha of Mratyulok ! Total Post View :- 1858

नीम के फायदे जानिए ; मृत्युलोक का कल्पवृक्ष- नीम !

आयुर्वेद में नीम को अत्यंत गुणकारी वनस्पति बताया गया है। है। मृत्युलोक का कल्पवृक्ष है नीम का पेड़। इस लेख में जानिए नीम का वैज्ञानिक नाम, नीम के फायदे, नीम पत्ती के फायदे, और नीम के औषधीय उपयोग के बारे में।

इस पेड़ के समस्त अंग मानवजीवन के लिए उपयोगी है। इसकी उपस्थिति मात्र से हमारे प्राणों की रक्षा होती है। आइये जानते हैं किस प्रकार यह नीम का पेड़ हमे सुरक्षा प्रदान करता है।

नीम का वैज्ञानिक नाम क्या है ! What is the scientific name of Neem!

  • नीम को आयुर्वेद में औषधीय गुणों से युक्त अत्यंत गुणकारी औषधि माना गया है।
  • यह स्वाद में जितना ही कड़वा होता है उतना ही फायदेमंद होता है।
  • नीम वैज्ञानिक नाम Azadirachta indica है। संस्कृत में निम्ब से नीम नाम पड़ा।
  • इस पेड़ का प्रत्येक अंग उपयोगी होता है।
  • जैसे; जड़, तना, पत्तियाँ, फूल और फल, छाल सभी कुछ औषधीय उपयोग में आती है।

जानिए नीम के फायदे ! Know the benefits of Neem!

  • यह एक अमृततुल्य औषधि है। जानिए नीम के फायदे जो एक नही अनेक हैं।
  • यह एक छायादार वृक्ष होने के साथ साथ वायुप्रदूषण को रोकता है।
  • तथा 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करता है।
  • इसके अलावा नीम के फल ( निबौली ), से नीम की खली बना कर खाद के रूप में डालते हैं।
  • जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है व पौधों में कीड़े भी नहीं लगते।
  • नीम का धुआं करने से मच्छरों से मुक्ति मिलती है, साथ ही वायुमंडल से विषाणु भी नष्ट हो जाते हैं।

नीम पत्ती के फायदे ! Benefits of Neem leaf!

  • अकेले नीम पत्ती के फायदे अपने आप मे अनोखे हैं।
  • यह रोगनाशक तो है ही सौंदर्य निखारने के भी काम करती है।
  • जी हां ! चेहरे के दाग धब्बे, कील, मुँहासे, झुर्रियां आदि दूर करने के लिए नीम की पत्ती का लेप किया जाता है।
  • बालों की खूबसूरती निखारने में, शरीर से पसीने की दुर्गंध दूर करने में
  • नीम पत्ती को उबालकर इसके पानी का उपयोग किया जाता है।
  • इसकी पत्ती सहित टहनियों को तोड़कर रोगी को हवा करने से आसपास का वातावरण रोगाणुमुक्त रहता है।
  • यह सब पुराने नुस्खे हुआ करते थे । जिन्हें सभी जानते व उपयोग करते थे।
  • इस तरह नीम पत्ती के अनगिनत फायदे हैं, जिन्हें समय के साथ हम भूल चुके हैं।

नीम के औषधीय उपयोग ! Benefits of Neem leaf!

  • प्राचीन काल से ही इसे औषधीय वनस्पति माना जाता रहा है।
  • आयुर्वेद में नीम के औषधीय उपयोग से दवाइयां भी बनाई गई हैं।
  • यह एक एंटीबायोटिक वनस्पति है।नीम की टहनियों से दातून करने से मुख के रोग दूर होते हैं।
  • नीम का तेल परम औषधि के रूप में चर्मरोगों में उपयोग किया जाता है।
  • इतना ही नहीं आयुर्वेद में औषधि के रूप में “नीम घनवटी” भी है , जो केवल नीमघन सत ही है।
  • यह मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
  • कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी इससे औषधि निर्माण में प्रयोग किये जा रहें है।

ऑक्सीजन देते 4 पौधे हमारे घर मे ही मौजूद हैं ! घर बैठे ही शुद्ध हवा पाएं और बढ़ाएं अपना ऑक्सीजन लेवल ! 4 plants giving oxygen are present in our house! Get pure air at home and increase your oxygen level!

बच्चों में अच्छी हेल्थ के 10 सूत्र

नीम एक इम्युनिटी बूस्टर है ! Neem is an immunity booster!

  • ये बिल्कुल सच है कि नीम एक इम्युनिटी बूस्टर है, अर्थात यह रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्द्धक वनस्पति है।
  • इसकी पत्तियों का रस पीने से या कुछ पत्तियों को चबाकर खाने से अनेकों रोग नष्ट हो जाते हैं।
  • यह खून साफ करता है, तथा शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकाल देता है।
  • कुछ न भी करें तो भी यह वृक्ष अकेले आपके दरवाजे पर खड़े रहकर एक प्रहरी की तरह विषैले रोगाणुओं को घर मे नही घुसने देता।
  • इसके रहते आपको कभी ऑक्सीजन की कमी नही हो सकती।
  • वर्तमान महामारी के समय भी इसका प्रमाण मिला है,
  • जिस जगह नीम के पेड़ बहुतायत में है वहाँ ये कोरोना महामारी घुस भी नहीं पाई है।

निष्कर्षतः! In conclusion!

अंत मे यही कहा जा सकता है कि नीम एक जीवनदायी वनस्पति है।

जिसे कम से कम सड़क के किनारे किनारे में अवश्य लगाना चाहिए।

जिससे राहगीरों को छाया के साथ साथ शुद्ध हवा भी मिल सके, और हम सभी प्रदूषण मुक्त जीवन जी सकें।

आशा है आपने अति संक्षेप में नीम का वैज्ञानिक नाम और जानिए नीम के फायदे, नीम पत्ती के फायदे, नीम के औषधीय उपयोग, तथा नीम एक इम्युनिटी बूस्टर है के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की है।

https://youtu.be/VaZN6-Phz3w

यदि आवश्यक समझें तो इसे सभी को शेयर करें। आप भी निश्चित ही नीम के चमत्कारी फायदे जानते होंगे। कृपया कमेंट कर अपने अनुभव शेयर करें।

देखते रहें हमारी वेबसाइट http://Indiantreasure. in

Spread the love

2 thoughts on “नीम के फायदे जानिए ; मृत्युलोक का कल्पवृक्ष- नीम !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!