जालंधर में किसानों का प्रदर्शन Total Post View :- 494

जालंधर में भड़का किसान आंदोलन ! मांग पूरी नहीं की तो…

नमस्कार दोस्तों ! जालंधर में भड़का किसान आंदोलन मांग पूरी नहीं की तो सिंधु बॉर्डर जैसे होंगे हालात । देश विदेश की ताजा खबरों के लिए ताजा समाचारों का पुलिंदा लेकर आपके लिए प्रस्तुत है ताजा समाचार जालंधर में भड़का किसान आंदोलन ! ✍️ आकाश दीक्षित एडवोकेट !

जालंधर में पंजाब के किसानों ने रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे पर धरना देकर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की ।

पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा ने गन्ना की कीमत 400 रुपए प्रति क्विंटल करने और

गन्ना मिलों पर बकाया 200 करोड़ रुपए भी किए जाने की मांग की।

शुक्रवार को प्रारंभ हुए इस धरने के प्रभाव को देखकर प्रशासन चौकन्ना हो गया।

धरने में बैठे किसानों ने दिल्ली अमृतसर हाईवे को जाम कर दिया।

जिससे बसों और मालवाहक और प्राइवेट वाहनों का आना-जाना थम गया।

साथ ही किसानों ने रेलवे ट्रैक पर भी डेरा जमा लिया है। जिससे रेलवे की आवाजाही रुक गई है।

किसान अपने साथ खाने-पीने के सामान की व्यवस्था रखे हुए हैं। किसानों का धरना जारी है।

जिससे आम जनजीवन में असर पड़ा है। किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। और उनका कहना है कि वे डटे रहेंगे।

जालंधर में भड़का किसान !

और यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे यहां भी दिल्ली वालों की तरह हालात पैदा कर देंगे।

पूर्व में सरकार ने गन्ने का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य ₹310 में बढकर ₹325 कर दिया था।

पर किसान ₹400 प्रति क्विंटल से कम की कोई भी कीमत मानने को तैयार नहीं है।

प्रशासन द्वारा उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है परंतु अभी यह किसान आंदोलन समाप्त होते नहीं दिख रहा है। ✍️ अकाश दिक्षित एडवोकेट !

अंत में !

देश की वर्तमान स्थिति से रूबरू होने के लिए देश-विदेश की खबरों को जानने के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढें !

अफगानिस्तान की ताजा खबर ; झलकियां ! इतिहास जानें, अपडेट रहें !!

https://www.abplive.com/news/india/kisan-protest-in-punjab-50-trains-canceled-many-trains-rout-diverted-due-to-farmers-protest-in-jalandhar-1956953

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!