स्वतंत्रता दिवस 2021 पर विशेष Total Post View :- 538

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या करेंगे देश के अन्नदाता ? सरकार सचेत !!

नमस्कार दोस्तों ! इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या करेंगे देश के अन्नदाता ? सरकार सचेत !! News update में किसानों की सरकारी जंग पर एक समीक्षा !

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या करेंगे देश के अन्नदाता !

सरकार अडिग कृषि कानून किसान हित में : तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर

किसान इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले 8 महीनों से किसान दिल्ली के आसपास की सीमाओं पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा

संसद में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों को किसानों के साथ विश्वासघात बता रहे हैं ।

किसानों का मानना है कि यह कृषि कानून सरकार ने पूंजी पतियों के दबाव में बनाया है ।

इन कानूनों के लागू होने से किसानों की भूमि उनसे छिन जाएगी

और मंडियों को बंद करने का सुनियोजित षड्यंत्र सरकार द्वारा किया जा रहा है ।

किसान नेताओं का कहना है सरकार समर्थन मूल्य पर कानून बनाएं,

जो किसानों को फसल के सुनिश्चित धाम दिलाएगा पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ।

किसानों के द्वारा 26 जनवरी 2020 को भी देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया गया था ।

जिसमें भारी तादाद में आंदोलनकारी किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में प्रवेश कर गए थे।

भारी अफरातफरी के बीच किसानों ने लाल किले में भी धावा बोल दिया था

और तिरंगा हटाकर दूसरे झंडे को फहराने की भी घटना हुई थी ।

26 जनवरी 2020 को किसानों की दिल्ली में प्रवेश कर जाने के बाद कुछ हिंसा और पुलिस व किसानों के बीच झड़पें भी हुई थी ।

इसलिए 15 अगस्त को किसानों के आंदोलन की घोषणा के बाद सुरक्षा व्यवस्था तेज और चौकस कर दी गई।

इस बार स्वतंत्रता दिवस बनेगा किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस !!!

75 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन किसान पूरे देश में तिरंगा रैली निकालेंगे

और इस बार स्वतंत्रता दिवस को किसान मजदूरी आजादी संग्राम दिवस के रूप में मनाएंगे ।

किसानों के संयुक्त मोर्चा ने पूरे देश की हर प्रखंड में तिरंगा रैली निकालने का आव्हान किसानों से किया ।

वहीं सरकार शुरू से ही किसानों को वार्ता से हल निकालने की बात कर रही है ।

कृषि कानून पारित होने के बाद आंदोलनकारी किसानों और सरकारों के बीच हुई

बेनतीजा बातचीत के दौर के बाद आंदोलन तेज होता गया

किंतु सरकार ने इन कानूनों को किसान हित में बताते हुए इसे वापस लेने से साफ मना कर दिया।

और सुधार के लिए बातचीत को ही सही रास्ता बताया।

स्वतंत्रता दिवस पर किसानों का होगा देश भर में जोरदार प्रदर्शन।

देश भर की राजनीतिक उथल-पुथल और समस्त घटनाओं से आपको परिचित कराना और सामाजिक गतिविधि के प्रति सचेत करना हमारा उद्देश्य है। न्यूज़ अपडेट में आपका स्वागत है ।

देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढ़ें !

अब पढें न्यूज़ अपडेट ; तीसरे स्टेज पर भटकने से इसरो का मिशन फेल !

घोड़ों की खेती लघुकथा ; बच्चों की शिक्षाप्रद मनोरंजक कहानी!

शब्द बन गए सेतु ; (कविता संग्रह) कुमकुम गुप्ता (रचनाकार) भोपाल !

https://youtu.be/xtoOK86mW8Y

Spread the love

One thought on “इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या करेंगे देश के अन्नदाता ? सरकार सचेत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!