आंखों का चश्मा उतारने का अचूक उपाय ! Total Post View :- 1302

आंखों का चश्मा उतारने का अचूक उपाय !

आंखों का चश्मा उतारने के लिए ना जाने हम कितने प्रयास करते हैं। किंतु कोई भी उपाय सफल क्यों नहीं होता ? आखिर आयुर्वेद का वह कौन सा नुस्खा है जिससे शत-प्रतिशत आंखों का चश्मा उतर सकता है। और जिसके बारे में हमारे पूर्वज बड़े विश्वास से हमें बताते थे। आज हम ऐसी ही अद्भुत जानकारी के साथ आपको ले चलते हैं आयुर्वेद की दुनिया में।

आंखों का चश्मा कैसे उतारे !

  • सभी यह जानना चाहते हैं कि आंखों का चश्मा कैसे उतारे।
  • तो आज तक जितने भी नुस्खे बताए जाते हैं उनका कुछ ना कुछ असर तो जरूर होता है।
  • किंतु दिक्कत तब आती है जब हम किसी भी प्रयोग को निरंतर करने की बजाय ,
  • बहुत जल्दी ही उससे परिणाम की अपेक्षा करने लगते हैं ।
  • और सकारात्मक परिणाम न मिलने के कारण उसे छोड़ देते हैं।
  • आज जो नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं, इसे बड़े ही धैर्य पूर्वक और विश्वास के साथ करने से एक लंबे समय में इसका परिणाम आप स्वयं देखेंगे।

उपाय करने से पूर्व कुछ बातें ध्यान रखें !

  • यदि किसी को पूर्व से कोई गंभीर बीमारी है तो ऐसी स्थिति में पहले बीमारी का इलाज होना आवश्यक है।
  • क्योंकि कोई भी बीमारी हमारे शरीर के प्रत्येक अंग को नुकसान पहुंचाती है तथा कमजोर कर देती है।
  • ऐसी स्थिति पर उस अंग पर किया गया प्रयोग निष्फल हो जाता है।
  • साथ ही शरीर को पुष्ट होना जरूरी है कमजोर शरीर अनेक विकृतियों का घर होता है।
  • अपने भोजन में पौष्टिक आहार व संतुलित और अनियमित दिनचर्या को महत्व दें।

आंखों का चश्मा उतारने का अचूक उपाय !

  • आयुर्वेद की प्राकृतिक चिकित्सा अनुसार आंखों का चश्मा उतारने का एकमात्र नुस्खा है- देशी गाय का शुद्ध घी
  • सुबह और शाम दोनो टाइम दोनों आंखों में सलाई से देशी गाय का घी लगाना चाहिए।
  • आंखों में अंजन करने के पश्चात आंखों को थोड़ी देर बंद रखना चाहिए।
  • कभी-कभी घी के वजह से आंखों में धुंधला भी दिखाई देने लगता है जो थोड़े समय बाद ठीक हो जाता है।
  • अतः इससे घबराए नहीं यह एकदम निरापद है।
  • इस प्रयोग के दौरान सीधी आंखों से टीवी ना देखें।
  • एवं मोबाइल भी ज्यादा देर तक के बिना प्रोटेक्टिव लेंस के ना चलाएं।
  • ज्यादा तीव्र रोशनी में आंखों को ना खोलें ।
  • इसे निरंतर 3 से 6 माह तक लगाने से आंखों की ज्योति बढ़कर , आंखों का चश्मा उतर जाता है।
  • यह हमारे प्राचीन नुस्खे हैं और आयुर्वेद द्वारा प्रमाणित हैं इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

इसके साथ आप योग, प्राणायाम, व्यायाम, खानपान, व दैनिक दिनचर्या आदि में सुधार करके भी अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं।

इस प्रकार एकमात्र देशी गाय के शुद्ध घी का यह नुस्खा आंखों से चश्मा उतारने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है। स्वयं प्रयोग करें और परिणाम देखें तथा अपने मित्रों को भी इसे शेयर करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

संबंधित पोस्ट भी अवश्य पढ़ें !

गंडूष क्रिया (ऑइल पुलिंग ) क्या है : पहले ही दिन से अद्भुत लाभ पाएं !

भोजन करने के नियम ; अवश्य दें पंच प्राणाहुति !

जामुन खाने के फायदे ; यह पथरी को भी आसानी से गला देता है !

वात रोग का इलाज ; जानिए वात रोग में क्या खाएं, क्या न खाएं !

https://youtu.be/MlOLCP0Azz4

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!