अक्षय तृतीया कब है ! कैसे मनाएं, व अक्षय तृतीया का क्या महत्व है ! When is Akshaya Tritiya? How to celebrate, and what is the significance of Akshaya Tritiya! Total Post View :- 960

अक्षय तृतीया कब है ! कैसे मनाएं, व अक्षय तृतीया का महत्व !

अक्षय तृतीया कब है ! कैसे मनाएं, व अक्षय तृतीया का क्या महत्व है ! ऐसे ही अनेक प्रश्नों का उत्तर प्रस्तुत है।

इस लेख में आप पाएंगे;

  • अक्षय तृतीया कब है !
  • क्यों महत्वपूर्ण है अक्षय तृतीया !
  • कैसे मनाएं अक्षय तृतीया !
  • अक्षय तृतीया योग में क्या दान करें !

अक्षय तृतीया कब है

  • वैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है।
  • इसे आखातीज भी कहते हैं। इसी तिथि पर परशुराम जी का जन्मदिन होने से इसे परशुराम तीज भी कहते हैं।
  • त्रेतायुग का आरंभ भी इसी तिथि को हुआ है ,अतः यह तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

क्यों महत्वपूर्ण है अक्षयतृतीया

  • धार्मिक दृष्टि से अक्षय तृतीया की यह तिथि अत्यंत ही पुण्यदायिनी है। इस तिथि से ही सतयुग या धर्मयुग का शुभारंभ होता है।
  • इसीलिए इसे युगादि तृतीया भी कहते हैं। इसी दिन चारों धामों में उल्लेखनीय बद्रीनारायण के द्वार खुलते हैं।
  • इस तिथि पर स्वर्गीय आत्माएं दिए गए दान को ग्रहण कर अत्यंत प्रसन्न होती है। तथा आशीर्वाद देती हैं।
  • इस दिन किया जाने वाला होम, जप, तप, स्नान, दान, सभी कुछ अक्षय (अर्थात कभी खत्म नही होते) होते हैं।
  • अब आप जान गए होंगे कि अक्षयतृतीया क्यों महत्वपूर्ण है।

इसे भी अवश्य पढ़ें !

वैशाख माह में दान किन वस्तुओं का करना चाहिए ! Which items should be donated during the month of Baishakh!

कैसे मनाएं अक्षय तृतीया !

  • अक्षयतृतीया की गंगा स्नान या किसी भी तीर्थों में स्नान का बड़ा भारी महत्व है।
  • किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण घर पर ही गांगाजल पानी मे डालकर स्नान करें।
  • आज श्री बद्रीनारायण जी को मिश्री तथा चने की भीगी डाल का भोग लगाना चाहिए।
  • भगवान कृष्ण को आज चन्दन चढ़ाने का विशेष महत्व है।
  • इसके पश्चात स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए दान करना चाहिए।

अक्षय तृतीया योग में क्या दान करें व क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है !

  • अक्षय तृतीया योग में किया गया दान अक्षय होता है। अतः जितनी भी वस्तुओं का दान कर सकते हैं अवश्य करना चहिये।
  • किन्तु वैशाख माह में गर्मी की अधिकता होने से मौसम से बचाव हेतु उपयोगी चीजें अवश्य दान करनी चाहिए।
  • जैसे; जल से भरा घड़ा जिसे जल घटदान कहते हैं, इसके अलावा पंखा, चप्पल-जूते, छाता,आदि दान करें।
  • मौसमी फल जैसे ककड़ी, खरबूजा, सत्तू, शर्बत या शक्कर आदि पदार्थों का दान करना चाहिए।
  • पशु पक्षियों के लिए दाना पानी अवश्य रखना चाहिए।

https://youtu.be/Xix2eYAWaWw

अब तक आप जान ही चुके होंगे कि अक्षयतृतीया क्यों महत्वपूर्ण है ! अक्षयतृतीया कब है व इसे दिन क्या दान करना चाहिए।

अक्षयतृतीया को किनकी पूजा करनी चाहिए आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

इसे अपने मित्रों व परिजनों को अवश्य शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग अक्षय पुण्य को प्राप्त कर सकें।

देखते रहें हमारी वेबसाइट। http://Indiantreasure.in

Spread the love

6 thoughts on “अक्षय तृतीया कब है ! कैसे मनाएं, व अक्षय तृतीया का महत्व !

  1. बहुत ही सुंदर जानकारी… बहुत बहुत धन्यवाद..🙏👑💞💐❣️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!