नमस्कार दोस्तों! सच्चाई को अब गुनगुनाने लगे हैं…!! आज पूरी दुनिया संकट में है। एक वायरस ने बड़ी-बड़ी महाशक्तियों को भी बौना साबित कर दिया। पूरी दुनिया घरों में कैद है। ऐसे में कलमकार की कलम चल पड़ती है। और अपने आसपास देश देशांतर की गतिविधियों पर लिखने को आतुर हो जाती है। आज हम ऐसे ही मंडला के रचनाकार श्री नवीन जैन अकेला जी की कलम से उद्धृत रचना के कुछ अंश प्रस्तुत कर रहे हैं।

1- सच्चाई को अब गुनगुनाने लगे हैं!
सच्चाई को अब गुनगुनाने लगे हैं!
झूठे भी सच को निभाने लगे हैं!!
समय को जो मुट्ठी में रखते थे यारों!
समय को वो शक्ति बताने लगे हैं!!
वफा से ना वाकिफ हरदम रहे जो!
जमाते वो अपनी जमाने लगे हैं!!
गद्दारी के वायरस कोरोना से घातक!
गटर में यह फिर कुल बुलाने लगे हैं!
उन नापको का अब करो कुछ उपाय!
अकेला जो घर को जलाने लगे हैं!!
2- दीप जले उजियारा फैले!!
दीप जले उजियारा फैले,
आओ सभी प्रयास करे !
तम दानव का वध करने,
कण-कण में उजास भरें !!
विश्वास की शक्ति ने ही तो,
सागर पर सेतु बनाया था !!
नन्हीं गिलहरी ने भी तो,
अपना कर्तव्य निभाया था !!
यह कठिन समय कट जाएगा,
निर्भीक रहें हरगिज ना डरें !!
तम दानव का वध करने,
कण कण में उजास भरे !!
घर-घर संकल्प आलोकित हो,
हर दर पर दीप जले प्यारा !
ये तम का जहर मिटे निश्चित,
बहे प्रयत्नों की अमृतधारा !
जब अखिल विश्व अकुलाया हो,
बने विश्वगुरु संताप हरे !
तम दानव का वध करने,
कण कण में उजास भरे !!
सच्चाई को अब गुनगुनाने लगे हैं और दीप जले उजियारा फैले कविताएं श्री नवीन जैन अकेला की स्वरचित रचनाएं हैं। ऐसी ही क्षेत्रीय रचनाकारों की कविताओं के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट
अन्य पोस्ट भी अवश्य पढ़ें!
कहानी पेज की हांडी : कथा संग्रह पलाश के फूल से उद्धरित!
यंग और चमकदार स्किन के लिए ग्लुटाथिओन बढ़ाएं!
विरुद्ध आहार क्या है, किसके साथ क्या नहीं खाना चाहिए!
नमस्कार! मैं रेखा दीक्षित एडवोकेट, मैं एडवोकेट ब्लॉगर व युट्यूबर हूं । अपने प्रयास से अपने पाठकों के जीवन की समस्याओं को दूर कर ,जीवन में उत्साह लाकर खुशियां बांटना चाहती हूँ। अपने अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर मैंने अपने ब्लॉक को सजाया संवारा है, जिसमें आपको योग ,धार्मिक, दर्शन, व्रत-त्योहार , महापुरुषों से संबंधित प्रेरक प्रसंग, जीवन दर्शन, स्वास्थ्य , मनोविज्ञान, सामाजिक विकृतियों, सामाजिक कुरीतियां,धार्मिक ग्रंथ, विधि संबंधी, जानकारी, स्वरचित कविताएं एवं रोचक कहानियां एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी । संपर्क करें : info.indiantreasure@gmail.com