rakhi tyohar 2021 Total Post View :- 671

राखी त्यौहार में करें ये फेशियल और पाएं प्यारी बहना सा लुक !

नमस्कार दोस्तों ! राखी त्यौहार में करें ये फेशियल और पाएं प्यारी बहना सा लुक ! दोस्तों रक्षाबंधन के साथ ही सभी त्योहार और शादी, पार्टियों के सीजन शुरू हो जाते हैं। ऐसे में स्वयं को स्वस्थ और सुंदर दिखाने के लिए आपको महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करने की जरूरत नहीं है। और ना ही पार्लर में जाकर ढेरों रुपए खर्च करने है।

बल्कि आज हम आपको घर में ही उपलब्ध आसान चीजों से, आसान तरीके से, आसान से दो फेशियल बताने जा रहे हैं । ये दोनों फेशियल आपके चेहरे को बदल कर रख देंगे और आप पाएंगे नरम, मुलायम, चमकदार, बच्चों वाली त्वचा। फेशियल की दोनों ही विधि बहुत ही आसान है जिसे आप आसानी से स्वयं ही कर सकते हैं। अतः इसे ध्यान से अंत तक अवश्य पढ़ें।

राखी त्यौहार में करें फेशियल नंबर 1-

1- फेशियल में यूज करने के लिए एक चम्मच दही ले। दही में लैक्टिक एसिड होता है।

जो आपके स्किन पोस्ट को भरता है तथा एजिंग साइन को मिटाता है। इससे स्किन में ग्लो आता है।

2- देसी खांड या बूरा एक चम्मच लें इसमें सबसे ज्यादा नेचुरल ग्लाइकोलिक एसिड होता है ।

जो डेड स्किन को हटा देता है और नई स्किन को बाहर लाता है ।

इसे लगाने के बाद आपको हाइलाइटर भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि बूरा ना हो तो चीनी या गुड़ को भी डाला जा सकता है।

3- विटामिन ई का एक कैप्सूल दही और बूरा में अच्छे से मिक्स कर लें ।

फेशियल करने का तरीका

4- अब इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें ।

और हल्की-हल्की स्क्रबिंग करते हुए मसाज करें। यह ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को भी निकाल देता है।

तीन-चार मिनट मसाज करने के बाद इसे 1 मिनट तक यूं ही चेहरे पर लगे रहने दें।

फिर ऐसे गीले कपड़े से हल्के हाथों से साफ कर लें। कोई भी साबुन या फेस वॉश से चेहरे को ना धोए।

गीले कपड़े से पोंछने के बाद स्किन एकदम चमकदार हो जाएगी ।

पूरा टेन एक बार में ही चेहरे से निकल जाएगा ।अब इसे 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें।

1 घंटे बाद इससे पानी से धो लें । 1 घंटे से पहले इसे बिल्कुल ना धोएं।

यह बहुत ही आसान है अतः इसी राखी त्यौहार में अवश्य करें और पाएं प्यारी सी बहना का लुक।

राखी त्यौहार में करें फेशियल नंबर दो !

1- इस फेशियल को करने के लिए गेहूं का आटा एक चम्मच लें ।

आटे में बहुत से विटामिन और मिनरल्स होते हैं और बहुत ही अच्छे कार्ब्स होते हैं ।

यह आपकी पोर्स को सिकुड़ता हैं और स्किन पर पड़ रही झुर्रियों को दूर करता है।

2- आधा चम्मच कॉफी उसमें मिक्स करने। कॉफी एक नेचुरल स्क्रब का काम करती है।

यह स्क्रीन की डलनेस को दूर करती है और इंस्टेंट ग्लो देती है।

3- हनी या शहद में मल्टी विटामिन होते हैं और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं ।

यह स्किन को हाइड्रेट करती है और गर्मी से झुलसी हुई स्किन को भी नरिश करती है।

अतः एक चम्मच शहद उपरोक्त पेस्ट में मिला लें

4- एलोवेरा जेल के गुणों से सभी परिचित हैं। अतः घर का या मार्केट वाला जो भी जेल उपलब्ध हो उसे

एक चम्मच लेकर आटा, कॉफी और हनी के पेस्ट में डाल दें।

5- कच्चा दूध या फ्रिज का ठंडा दूध डालकर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें ।

और एक गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है।

राखी त्यौहार में स्पेशल को ऐसे अप्लाई करें !

इसे लगाने के पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धो लें।

अब चेहरे पर इस पेस्ट को ऊपर से नीचे की ओर लगाएं तथा आंखों के चारों ओर भी लगाएं ।

यह डार्क सर्कल को ठीक कर देता है। तथा आंखों के आसपास की झुर्रियों को भी दूर करता है।

इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाने के बाद इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें ।

इसके बाद सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।

5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 5 मिनट तक के लिए ऐसे ही चेहरे पर लगा रहने दें।

इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें । ध्यान रखें फेशियल करने के बाद साबुन का उपयोग बिलकुल भी ना करें।

हफ्ते में एक बार इस प्रकार करने से स्किन एकदम साफ व चमकदार हो जाएगी, चेहरे के पोर्स भी सिकुड़ने लगेंगे।

फाइनलाइन और रिंकल्स दूर होने लगेंगे तथा एजिंग प्रोसेस भी डिले हो जाएगी।

यह फेशियल हर तरह के स्किन के लिए बहुत ही उपयुक्त है तथा नेचुरल होने से यह प्राकृतिक तरीके से चेहरे को स्वस्थ बनाता है। अतः राखी त्यौहार में इसे अवश्य करें और पाएं प्यारी बहना सा लुक।

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढ़ें !

एंटी एजिंग 10 टिप्स इन आयुर्वेद ! आसान व सरल नियम!!

चेहरे से झुर्रियां मिटाने की क्रिया-बोटोक्स उबले आलू से करें बोटोक्स ट्रीटमेंट!

http://स्कयंग और चमकदार स्किन के लिए ग्लुटाथिओन बढ़ाएं!

https://youtu.be/SbJeW5-rRRU

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!