दर्द निवारक बाम से Total Post View :- 734

दर्द निवारक बाम से दर्द कैसे दूर हो जाता है : महत्वपूर्ण जानकारी!

नमस्कार दोस्तों ! दर्द निवारक बाम से दर्द कैसे दूर हो जाता है!अक्सर छोटे मोटे दर्द हो जाने पर प्राय: सभी लोग सबसे पहला उपचार बाम से ही करते हैं। किंतु यह बाम दर्द को कैसे दूर करती है यह जानने के लिए अंत तक पढें । आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यह दर्द निवारक बाम किस तरह काम करती है।

दर्द निवारक बाम से दर्द कैसे दूर हो जाता है !

हमारे शरीर में दर्द का संदेश देने वाली तंत्रिका शरीर के भीतर फैली हुई हैं।

जब दर्द के स्थान की तंत्रिकाओं द्वारा दर्द की सूचना मस्तिष्क को पहुंच जाती है तो हमें दर्द मालूम पड़ने लगता है।

और प्राय: हर दर्द तंत्रिकाओं में संवेदना उस समय पनपती है जब वे अपने सामान्य स्थान से मुड़ जाती हैं या हट जाती हैं।

जिसे हम मोच आना कहते हैं, मोच आने का दर्द भी इसी तरह का होता है।

कभी-कभी लगातार संकुचन या दबाव के कारण उनमें तनब आ जाता है। और यही तनाव दर्द का कारण बनता है।

जैसे कि सिर का दर्द आदि । आप जानते ही हैं कि हमारी रीढ़ की रज्जू मस्तिष्क को जाने वाली सभी तंत्रिकाओं का जंक्शन मार्ग है।

अतः दर्द के सभी संदेश इसी रीढ़ रज्जू द्वारा मस्तिष्क को पहुंचते हैं।

दर्द निवारक बाम से दर्द मे राहत !

क्योंकि दर्द निवारक बाम (से) में यूकेलिप्टस तथा तारपीन आदि के वाष्पशील तेल होते हैं।

जब बाम दर्द के स्थान पर लगाई जाती है तो यह तेल दर्द के स्थान पर चुनचुनाहट पैदा करते हैं।

इससे त्वचा के पास की तंत्रिका प्रभावित होती है। यह संदेश भी रीढ़ रज्जू के द्वारा मस्तिष्क को पहुंचता है।

इस तरह पहले दर्द के संदेश और फिर इस चुनचुनाहट के संदेश से मस्तिष्क को विरोधाभास का अनुभव होने लगता है।

इस क्रिया से मस्तिष्क को कम दर्द की अनुभूति होना प्रारंभ हो जाती है ।

और दर्द से पीड़ित व्यक्ति दर्द में राहत महसूस करने लगता है। इसके अतिरिक्त बाम से पेशियों को भी आराम मिलता है

और रोगी कुल मिलाकर दर्द में कमी महसूस करता है।

बाम द्वारा दर्द दूर करने की यही क्रिया दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होती है।

यही कारण है कि बाम लगाने के बाद तुरंत दर्द में आराम मिलने लगता है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए देखते रहें आपकी अपनी वेबसाइट

http://Indiantreasure. in

अन्य पोस्ट भी पढ़ें !

बच्चों में अच्छी हेल्थ के 10 सूत्र

पोहा बनाने का सबसे आसान तरीका ; चटपटी और स्वादिष्ट पोहा रेसिपी!

विरुद्ध आहार क्या है, किसके साथ क्या नहीं खाना चाहिए!

अध्ययन कैसे करना चाहिए ; अध्ययन के सूत्र ! How to become a topper; Study Tips!

जीवन मे असफलता का सबसे बड़ा कारण ? लिखें सफलता की कहानी!!

संस्कार क्या हैं? इनका निर्माण कैसे करें? कौन से संस्कार निर्मित करें?

एकादशी व्रत के नियम व उद्यापन की विधि !Ekadashi fasting rules..

योगनिद्रा से दूर करें तनाव ! योगनिद्रा क्या है ? फायदे व क्रियाविधि!Relieve stress with Yoganidra! What is Yoganidra? Benefits and mechanism!

कैसे करें स्नान ? जानिए स्नान के प्रकार व फायदे!

प्रणाम कैसे करना चाहिए ! जानिए प्रणाम करने के तरीके व उनका महत्व!How to salute! Know the ways of salutation and their importance!

पुरानी ग्रामीण लोक कहावतें जो हमारे स्वास्थ्य की ओर इशारा करती हैं!

मुल्तानी मिट्टी के फायदे : चमकता हुआ चेहरा पाएं, घर पर ही बनाएं फेस सोप !

सफेद बालों को करे काला व उन्हें उलझने से बचाये : तेल रेमेडी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!